अखिल भारतीय गहोंई वैश्य महासभा में मंत्री पद के लिए घर घर जाकर मांगा समर्थन
पूंछ झांसी आगामी अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा चुनाव में आज मंत्री पद के लिए कस्बा पूंछ में अमरचंद्र कठिल के द्वारा समर्थन मांगा जिसमें बताते चले कि अखिल भारतीय गहोंई वैश्य महासभा चुनाव के लिए आगामी 16 नवम्बर 2025 तारीख घोषित कर दी गई है जिसमें 78 निर्वाचन केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी वही चुनाव प्रक्रिया में कुल 13 पदों के लिए जिनमें एक अध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, पांच मंत्री, पद हेतू महासभा संविधान के अनुसार सहायक रजिस्टार झांसी आदेशानुसार महासभा निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया हैं जिसमें वर्ष 2025 में उपाध्यक्ष, महामंत्री, एवं कोषाध्यक्ष के लिए निर्धारित उम्र 45 वर्ष को 40 वर्ष या इससे अधिक कर दिया गया है वही चुनाव की चर्चा आज कस्बे में देखने को मिली जिसमें महासभा में मंत्री पद के लिए उरई निवासी अमरचंद्र कठिल के द्वारा समिति सदस्यों के घर पहुंचकर कुशल छेम पूछते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा साथ ही बताया कि उनके द्वारा लगातार 30 वर्षों से समाज सेवा में समर्पित होकर कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान मुख्य रूप से रामबाबू कनकने, डॉ सुरेन्द्र गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, रवि कनकने, मणि कंदेले, मुरारी कठिल, श्याम सुन्दर लहरिया, धीरू मोर, दीपक मलैया, आदि मौजूद रहे।