• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गाँधी जयन्ती पर माल्यार्पण प्रातः 9 बजे, होंगे विभिन्न कार्यक्रम*

ByNeeraj sahu

Oct 1, 2025
*गाँधी जयन्ती पर माल्यार्पण प्रातः 9 बजे, होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
*कलैक्ट्रेट, कमिश्नरी, विकास भवन सहित सभी कार्यालयों में गाँधी जी के चित्र पर होगा माल्यार्पण*
*गाँधी भवन खण्डेराव गेट पर माल्यार्पण/विचार गोष्ठी प्रातः 09ः30 बजे*
———————-
    झांसी: गाँधी जयन्ती 02 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे, माल्यार्पण, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कलैक्ट्रेट, कमिश्नरी, विकास भवन सहित सभी कार्यालयों में गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 09ः30 बजे गाँधी भवन खण्डेराव गेट स्थित महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी किया जायेगा।
         प्रातः 06 बजे ध्वनि प्रसारण किले पर माईक द्वारा रघुपति राघव राजाराम का प्रसारण, प्रातः 07 बजे मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम क्षेत्रीय खेल कार्यालय परिसर में पैदल चाल प्रतियोगिता, 09 बजे कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 09ः05 बजे गाँधी जयन्ती समारोह के अन्तर्गत विशेष सड़क सुरक्षा दिवस अभियान में जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलैक्ट्रेट से रवाना करेंगे। प्रातः 09ः10 बजे कलैक्ट्रेट परिसर में गाँधी जयन्ती समारोह गोष्ठी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी या उनके आश्रितों, राज्य स्तरीय/राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, कारगिल युद्ध सैनानी/कारगिल शहीद की पत्नी अथवा पुत्र,  नेक आदमी तथा सेवा पखवाड़ा के दौरान मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित तथा गोद लिए गये क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण किया जायेगा। 09ः40 बजे कचहरी के समीप गाँधी उद्यान में गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 09ः50 बजे जिला कारागार झांसी में कैदियों के बच्चों को मिष्ठान वितरण, 10ः30 बजे कुष्ठ आश्रम लक्ष्मी गेट झांसी में फल वितरण व साक्षरता एवं स्वास्थ्य गोष्ठी तथा दवाओं का निःशुल्क वितरण, 11 बजे दुर्गा काॅन्वेन्ट स्कूल राजीव नगर नगरा में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (नागरिक सुरक्षा संगठन नगरा प्रभाग, जिला एकीकरण एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वाधान में), प्रातः 10:30 बजे राजकीय संग्रहालय में सूत काता जाना एवं गाँधी जी की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, इस कार्यक्रम में मा. मन्त्री जल शक्ति उ.प्र. श्री स्वतंत्र देव सिंह जी उपस्थित रहेंगे.
Jhansidarshan.in