• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*थाना पूँछ पुलिस ने अवैध हथियार सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

ByNeeraj sahu

Oct 1, 2025

थाना पूँछ पुलिस ने अवैध हथियार सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

झाँसी, दिनांक 01.10.2025 – थाना पूँछ पुलिस ने गस्त के दौरान एक अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा (देशी 12 बोर) और 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार और क्षेत्राधिकारी अजय कुमार क्षोत्रीय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पूँछ जे.पी. की टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त अशोक कुमार (40 वर्ष), पुत्र स्व0 गोपी, ग्राम चितगुवा, थाना पूँछ, जनपद झाँसी, को बाईपास पर बने प्रतीक्षालय से पकड़ा गया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 205/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है, जिसमें आबकारी, एनडीपीएस और जुआ संबंधित मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम: उपनिरीक्षक दिलवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल नाजिम खांन और कांस्टेबल अनुराग सिंह।

पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध और अवैध हथियारों की गतिविधियों को रोकना है।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in