• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सप्तमी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

महाराजगंज ढ़ेरी।
नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर महाराजगंज ढ़ेरी में सप्तमी की झांकी का आयोजन बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ किया गया। झांकी में मां काली जी की भव्य छवि, नौ देवियों का दिव्य रूप तथा भोलेनाथ की अद्भुत झलक ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मातृशक्ति स्वरूप प्रस्तुत झांकियां और नृत्य कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं गर्मा नृत्य ने समां बांध दिया और पूरे वातावरण को भक्तिमय जयकारों से भर दिया।

जय मां अम्बे युवा समिति, बड़ी माता मंदिर महाराजगंज ढ़ेरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों की भारी भीड़ उमड़ी।

समिति के सहयोगी कार्यकर्ता:
चतुरसिंह, अंशुल पाल, जीतू, सचिन, सत्यम, रोहित, अखिल तिवारी, सोम, विमल, हिमांशु, देव, रंजीत, पीयूष, विशाल, शैलेन्द्र सागर, धर्मपाल, सत्यम पाल तथा सभी भक्तगण उपस्थित रहे।

सप्तमी की झांकी हर छड़ में अलग-अलग दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। लोगों ने बताया कि जय मां अम्बे समिति के सदस्यगणों का योगदान और सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में बेहद महत्वपूर्ण रहा।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in