सप्तमी की झांकी ने गाँव सेसा को भक्तिमय रंगों से भर दिया
पूंछ -ग्राम सेसा। नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सप्तमी की झांकी इस वर्ष और भी अनोखे अंदाज में सजाई गई। माता रानी का दरबार रंग-बिरंगी रोशनी और भव्य सजावट से निखरा हुआ था, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रह गए।
मां सिंह वाहिनी यश प्राचारणी समिति, सेसा के तत्वावधान में झांकी का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य और कमेटी कार्यकर्ता – दीपांशू वर्मा, अजय वर्मा, मोहित गुर्जर, सुनील वर्मा, सुमित वर्मा, पंकज वर्मा, आदित्य वर्मा, उमेश वर्मा और अभिषेक वर्मा सहित पूरी टीम मौजूद रही।
इस वर्ष की झांकी में माता रानी के अनोखे रूप और छोटे-छोटे कलाकारों के नृत्य ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ झांकी का आनंद लिया।