• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ागांव, बंगरा, चिरगांव, बामौर, मोंठ एवं बबीना की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2025
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ागांव, बंगरा, चिरगांव, बामौर, मोंठ एवं बबीना की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
*न्यू इंडिया@2047 की थीम को साकार करती सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी*
*प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना की जानकारी ली*
*02 अक्टूबर तक जन सामान्य के लिए निःशुल्क खुली रहेगी प्रदर्शनी
——————
       झाँसी : सेवा पखवाड़ा के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा झाँसी किला की तलहटी स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच परिसर में लगाई गयी विकास प्रदर्शनी को देखने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ, स्कूली बच्चों एवं जनसामान्य का आना रविवार के दिन भी जारी रहा।
      रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विकासखण्ड बड़ागांव, बंगरा, चिरगांव, बामौर, मोंठ एवं बबीना की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर प्रदर्शनी देखने पहुंचे, प्रदर्शनी में ‘न्यू इंडिया @2047’ की परिकल्पना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है, इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए विद्यार्थियों में भी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ललक उत्पन्न होगी।
      सहायक निदेशक सुरजीत सिंह ने छात्राओं को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से यह भी अवगत कराया कि यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन हेतु झांसी किले की तलहटी स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच झांसी में 02 अक्टूबर 2025 तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  इसके पश्चात छात्राओं को राजकीय संग्रहालय का भी भ्रमण कराया गया, जिसमें उनके द्वारा संग्रहालय में स्थापित विभिन्न कलाकृतियों एवं पोस्टरों के माध्यम से झाँसी की वीरगाथा की गहराईयों का अनुभव एवं इतिहास का भी ज्ञान अर्जित किया।
      छात्राओं के साथ श्रीमती माधुरी गुप्ता, मालती यादव, ज्योति चौबे, भावना, रीमा यादव, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष रावत एवं अन्य सह-कार्मिकों के साथ नव्या, रश्मि खुशी, रूचि अर्चना, अनारिका नैन्सी मोनिका, ऋतु, संगम अनुष्का, अंशिका राज, निशि, माहीराज, सुरभि, माण्डवी काव्य कनिष्का, ज्योति आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
    इस दौरान श्रीमती अर्चना पाण्डेय, श्रीमती दीपा पाण्डेय, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी एवं सुश्री रजनी पाठक सहित स्कूली छात्राओं में मोनिका लोधी, सुनीति राजपूत, साक्षी पाल, सोनम कुशवाहा, शिक्षा वंशकार, काजल रायक्रवार, नैनसी केवट, रक्षा रायक्रवार कंचन लोधी आस्ति लोधी, अंशिका राजपूत, पलक जाटव, पल्ल्वी पाल, सपना केवट मौजूद रहीं।
Jhansidarshan.in