• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मण्डल में एमओयू का क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: मण्डलायुक्त

ByNeeraj sahu

Sep 2, 2025
झांसी मण्डल में एमओयू का क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: मण्डलायुक्त*
*निवेश पोर्टल पर लम्बित आवेदन तत्काल निस्तारित करने के निर्देश*
*सभी औद्योगिक इकाईयों पर एयर कन्ट्रोल एक्ट की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन पूर्ण करायें*
————————————–
       झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने कहा कि झांसी मण्डल में एमओयू का क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आॅनलाइन आवेदन की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि के दौरान प्रक्रिया पूर्ण करें अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
         स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत नगर निगम झांसी द्वारा संचालित “राईस झांसी इन्क्यूबेशन सेण्टर झांसी” के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 42 स्टार्टअप पंजीकृत है। एमओयू हस्ताक्षरित इकाई मै0 होटल राॅयल ग्रीन झांसी की भूमि से लगकर भोजला मण्डी तक 30 मीटर प्रस्तावित सडक निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु झांसी विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया।
        उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एमओयू को धरातल पर लाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में जनपद झांसी में 284 एमओयू में से 93 इकाइयों द्वारा काॅमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ हो गया है। उद्यमी मित्र द्वारा 93 इकाइयों में से 89 इकाइयों के स्थलीय निरीक्षण उपरान्त प्रपत्र अपलोड कर दिये गये है, शेष 04 प्रपत्र शीघ्र ही अपलोड किये जायेंगे। इसी प्रकार जनपद ललितपुर में 134 एमओयू मेें से 65 इकाइयों द्वारा काॅमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ हो गया है, तदोपरान्त उद्यमी मित्र, ललितपुर द्वारा 65 इकाइयों में से सभी इकाइयों के स्थलीय निरीक्षण उपरानत प्रपत्र अपलोड कर दिये गये है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 87 एमओयू में से 21 इकाइयों द्वारा काॅमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ हो गया है। तदोपरान्त उद्यमी मित्र, जालौन द्वारा 21 इकाइयों में से समस्त इकाइयों के स्थलीय निरीक्षण उपरान्त समस्त प्रपत्र अपलोड कर दिये गये है।
        जनपद झांसी में स्थित विभिन्न क्रेशर इकाइयों में एअर क्वालिटी इन्डैक्स के मानक अनुरुप कार्यवाही करने के लिए उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होने सभी औद्योगिक इकाईयों पर एयर कन्ट्रोल एक्ट की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन पूर्ण कराने के निर्देश दिये। यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक इकाइयों से लिये जा अनुरक्षण शुल्क के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण को राज्य स्तरीय बैठक हेतु प्रेषित करें।
        औद्योगिक आस्थान चन्देरा ललितपुर के शेड की ऊंचाई बढ़ाने, स्वतन्त्र विद्युत फीडर की स्थापना तथा औद्योगिक स्थापना कराये जाने के सम्बन्ध में अनुमति हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निदेशक उद्योग को निर्देशित किया गया। स्वतन्त्र विद्युत फीडर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि वर्तमान में 75 एम्पियर की लाइन गल्ला मण्डी ललितपुर से विद्युत आपूर्ति कर दी गयी है। औद्योगिक आस्थान ललितपुर में स्थापित इकाइयों को नगर पालिका के टैक्स से मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर को प्रकरण के समाधान हेतु निर्देश दिये गये।
         मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेण्टर बिजौली झांसी में आवंटी को कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में सीओ सिटी को निर्देशित किया। एमओयू हस्ताक्षरित इकाई मै0 के-3 क्लब एण्ड रिसोर्ट झांसी के सुचारु क्रियान्वयन हेतु नगर निगम से भूमि विनिमय कराये जाने तथा मै0 बुन्देलखण्ड बायोमेडीकल वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के क्रियान्वयन हेतु प्रदूषण विभाग से अनुमति सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया।
         बैठक में संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, सीओ सिटी श्री रामवीर सिंह, डीएफओ श्री नीरज आर्या, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रौली गुप्ता, उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, उद्यमी संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, राजेश शर्मा, पुनीत अग्रवाल, कमलेश सर्राफ ललितपुर सहित विद्युत, पीडब्ल्यूडी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, झांसी मण्डल के तीनों जनपदों के उद्योग बन्धु समिति के पदाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in