सिग्नल विभाग के सहायक श्री सुनील बने जुलाई माह के एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ
खजुराहो में भारी वर्षा के दौरान अद्भुत साहस और सूझबूझ का दिया था परिचय
आज दिनांक 02.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा खजुराहो में तैनात सिग्नल विभाग के सहायक को “एम्पलाई ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया गया। सुनील को जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में चयनित किया गया है। उन्हें सूझबूझ और असाधारण साहस का परिचय देने के लिए सम्मान दिया गया।
गौरतलब है कि, दिनांक 12 जुलाई 2025 को खजुराहो में हुई भारी वर्षा के दौरान झाँसी मंडल के कर्मचारी श्री सुनील ने असाधारण साहस और सेवा भाव का परिचय दिया था। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए वर्षा में फंसे नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों एवं असमर्थ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सुनील की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से कई लोगों की जान बच सकी। विशेष रूप से उन्होंने राजकुमार (वरिष्ठ तकनीशियन/सिग्नल/खजुराहो) के परिवार एवं नवल कुमार (तकनीशियन/सी एंड डब्ल्यू) के परिवार को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
उनके इस सराहनीय कार्य हेतु मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें ₹2000/- नकद पुरस्कार एवं “महीने का श्रेष्ठ कर्मचारी” प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
(2)
झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन
अगस्त माह में पिछले वर्ष की तुलना में 375 फीसदी अधिक आय अर्जन, जुर्माना वसूली में 702 फीसदी का इजाफा
अप्रैल-अगस्त माह अवधि में जुर्माना वसूली में 34.53 की उछाल, कुल 14.50 करोड़ रुपए की वसूली
झांसी रेल मंडल द्वारा बिना टिकट अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा करने वाले तथा बिना लगेज टिकट और गंदगी /धुम्रपान करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है। अगस्त माह में 57242 प्रकरण पकडे गए जिनसे 3.60 करोड़ का आय अर्जन हुआ I यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 376 फीसदी अधिक है I
झांसी रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा अप्रैल से अगस्त माह में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इस अवधि में कुल 3.11 लाख अनाधिकृत यात्री पकड़े गए। इनसे 21.90 करोड़ रुपए का रेल राजस्व अर्जन किया गया I यह धनराशि पिछले वर्ष की तुलना मे 32.24 फीसदी अधिक है। मंडल के सभी स्टेशनों, ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक का आंकड़ा प्राप्त किया है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि बिना टिकट अनाधिकृत यात्रा करने वाले लोग अपने सहयात्रियों के लिए असुविधा खड़ी करते हैं। इसके साथ ही रेल राजस्व को भी नुकसान पहुंचाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह घातक होता है। हमारी सभी यात्रियों से अपील है कि अधिकृत व्यक्ति से टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेल के सुगम संचालन में सहयोग दें।