• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सेवा पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाताओं को मिलेंगे व्यापार के अवसर

ByNeeraj sahu

Sep 3, 2025
सेवा पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाताओं को मिलेंगे व्यापार के अवसर*
*सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकरण करायें*
———————
          झांसी : प्रभारी, सहायक निदेशक (सेवा०) ने जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं, कुशल श्रमिकों एवं नागरिकों को सूचित किया है कि सेवायोजन विभाग के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उददेश्य से “सेवामित्र” पोर्टल sewamitra.up.gov.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल/एप का उद्घाटन दिनांक 03 दिसम्बर, 2021 को माननीय कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन द्वारा किया जा चुका है। यह पोर्टल सेवाप्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक व्यापार के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, यहीं आम-जन को अपने द्वार पर स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु विश्वसनीय सेवा प्रदाता उपलब्ध हो सकेगें एवं बेरोजगार युवक जो कारपेन्टर, प्लम्बर, पेन्टर, इलैक्ट्रीशियन, कार क्लीनिंग, कैटरिंग इत्यादि कार्य करने में अनुभव रखते हो, वो भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।
       उन्होंने बताया कि उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाताओं के पंजीकरण हेतु प्रथम कैटेगरी में सेवा प्रदाता का वार्षिक टर्नओवर रूपये 25 लाख होना चाहिए तथा उसके अन्तर्गत 30 व्यक्ति कार्य करते हो, दूसरी कैटेगरी में सेवा प्रदाता का वार्षिक टर्नओवर रूपये 10 लाख होना चाहिए तथा उसके अन्तर्गत 15 व्यक्ति कार्य करते हो, तीसरी कैटेगरी में सेवा प्रदाता का वार्षिक टर्नओवर रूपये 5 लाख होना चाहिए तथा उसके अन्तर्गत 10 व्यक्ति कार्य करते हो, चौथी कैटेगरी में सेवा प्रदाता के पास न्यूनतम 1 वर्ष का न्यू स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन, तथा इन्कम टैक्स अदाकर्ता होना चाहिए तथा शुल्क की कोई बाध्यता नहीं है।
      सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर सेवाप्रदाता एजेंसिया एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सेवाप्रदाता कम्पनियों इन अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को डोर-टू-डोर सेवाएं उपलब्ध करायेंगी। अभी हाल ही में सेवाप्रदाता द्वारा सेवामित्र कॉल सेन्टर व्यवस्था हेतु प्लेटफार्म शुल्क जो 10 प्रतिशत लिया जाता था को समाप्त कर दिया गया है।
        जनपद के समस्त नागरिकों एवं कुशल श्रमिकों को अवगत कराना है कि वे सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewamitra.up.gov.in से उपरोक्त सुविधा का लाभ ले सकते है। सेवाप्रदाता एवं सेवामित्र अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर किसी भी कार्य दिवस में आकर अपने पंजीकरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jhansidarshan.in