अंग्रेजों के जमाने का पुल गिन रहा है अंतिम सांसें
विभागीय अधिकारी शीघ्र दें इस ओर ध्यान कभी भी घट सकती है कोई अप्रिय घटना
पूँछ झाँसी कानपुर रोड पर नगर के अंदर कस्बा पूंछ बने अंग्रेजों के जमाने के पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद अब अंतिम सांसें गिन रहे हैं इनमें मरई माता के बगल में बना हुआ पुल सड़क के एक ओर से बिल्कुल धराशाई हो गया है यह खबर पहले भी प्रकाशित हो चुकी है एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त क्षेत्र को ईंटों की बाउंड्री बनाकर कबर कर दिया था लेकिन अब वही हिस्सा पूरा पुल के नीचे जा गिरा है सैकड़ो भारी वाहन रोडवेज बस स्कूली बच्चों की बसें आम जनमानस इस मुख्य रोड से आता जाता है संबंधित अधिकारी यदि इस और शीघ्र ध्यान नहीं देते हैं तो निश्चित रूप से कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है क्योंकि पुल का एक हिस्सा पूरी तरह धराशाही होकर नाले में जा गिरा है यदि किसी वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है तो बहुत बड़ी जनहानि होगी नगर के लोगों ने मांग की है कि शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण किया जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।