परीक्षा की शुचिता के साथ खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
पी0ई0टी0 परीक्षा 06 एवं 07 सितम्बर को होगी, परीक्षा में शामिल होंगे कुल 71616 परिक्षार्थी, परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर लगाएं हेल्प डेस्क, परीक्षार्थियों को सेंटर सहित अन्य जानकारी देना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी
झूठी अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध भी होगी कड़ी कार्यवाही : जिलाधिकारी
जिले के नगरीय क्षेत्र के 39 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा
परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो, कक्ष निरीक्षक इसे सख्ती से सुनिश्चित करें
पीईटी परीक्षा सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में हो यह समस्त केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें, कैमरे बंद पाए जाने पर होगी कार्यवाही
परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रहेगी पाबंदी
झांसी : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)- 2025 की जनपद में आगामी 06 व 07 सितम्बर को दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी जाएगी, इसमें 71616 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शुचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है, तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित निर्देश दिए ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने के लिए उचित मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँच़ने में किसी भी दशा में समस्या न हो इसके लिए बसों का इंतिज़ाम कर ले।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि को बंद सख्ती से बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेकर सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि महिला परीक्षार्थियों के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए और महिला द्वारा ही महिला परीक्षार्थियों की तलाशी लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट अक्षरस: अनुपालन करते हुए भली भांति परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी हैं, उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में होना चाहियें। उन्होंने कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्ष की सिटिंग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि जपनद में 39 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 71616 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। उन्होंने बताया कि 06 व 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली पी0ई0टी0 परीक्षा में प्रत्येक पाली में 17904 परिक्षार्थी शामिल होंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी तैयारियां को समय से पूर्ण कर लिया जाए। परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को मूलभूत सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2025 की तैयारी बैठक में आयोग के प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार मौर्या ने भी सेक्टर, स्टेटिक एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
इस अवसर पर सीटीओ श्री अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, श्री मिलन गुप्ता सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।