*राजस्व विभाग द्वारा नाजायज मांग से परेशान किसान ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*
गरौठा झांसी।। पीड़ित किसान श्रीकांत मिश्रा पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम खडौरा तहसील गरौठा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन भेज कर अगवत कराया कि पंजाब नेशनल बैंक गरौठा शाखा में अपना किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराया था जिसकी खाता संख्या, 0665008800053357 है। प्रार्थी ने 5 अगस्त 2025 को उक्त किसान क्रेडिट कार्ड की संपूर्ण धनराशि 241000 रुपए जमा कर दिए थे इसके बाद प्रार्थी ने भूमि को भार मुक्त कराए जाने हेतु आवश्यक कागजात भी जमा कर दिए लेकिन बंधक भूमि को खतौनी पर से भार मुक्त नहीं किया गया प्रार्थी लगातार दिनांक 5 अगस्त 2025 से तहसील गरौठा के लगातार चक्कर लगा रहा है लेकिन आज तक प्रार्थी की भूमि को भार मुक्त दर्ज नहीं किया गया है। तहसील गरौठा में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी प्रार्थी से ₹2000 की मांग कर रहा है की रुपए दो इसके बाद भूमि को भार मुक्त दर्ज किया जाएगा प्रार्थी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई इसके साथ ही प्रार्थी ने राजस्व विभाग के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर प्रार्थी की भूमि को भार मुफ्त कराए जाने की अपील की। रिपोर्ट कृष्ण कुमार