• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महामहिम राज्यपाल ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक

ByNeeraj sahu

Aug 28, 2025
महामहिम राज्यपाल ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक
       झांसी: आज महामहिम राज्यपाल महोदया, उ०प्र० श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी की अध्यक्षता में झांसी जनपद में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं सशक्तिकरण मुख्य बिन्दु रहे।
       बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बताया कि मण्डलायुक्त महोदय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक वृद्धि हेतु बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के उपचार उपरान्त उनके परिजनों से उपचार की गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी हेतु ‘फीडबैक सिस्टम’ की स्थापना की गयी, जिसका लाम लेते हुये आंगुतक मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने सुझाव एवं समस्या बताये जा रहे है। उन्होने बताया कि जनपद झांसी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षय रोग मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यक परामर्श के साथ पोषण किट का भी वितरण किया जा रहा है, साथ ही ट्रैकिंग सिस्टम एवं वीडियो कॉल के माध्यम से भी स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ के फीडबैक लिये जा रहे है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु की गयी कार्यवाही, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान कार्डधारकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, जनपद में अभिनव पहल के अन्तर्गत छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग, सर्वाईकल कैंसर स्क्रीनिंग ट्रैनिंग, स्वास्थ्य ईकाईयों का गुणवत्ता संवर्धन, एम्बुलेंस सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।
         बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के अन्तर्गत जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित पोषण दिवस एवं पोषण वाटिका के संचालन की स्थिति की भी जानकारी दी गयी, इस पर महामहिम राज्यपाल महोदया ने निर्देश देते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पंजीकृत सभी बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण करायें, जिसके साथ ही शिशुओं का वजन कराते हुये उनके अभिभावकों को पोषण तत्वों से परिपूर्ण भोजन नन्हें बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक परामर्श प्रदान करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
        बैठक में जल संरक्षण एवं संचयन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि बुन्देलखण्ड में एकीकृत प्राकृतिक प्रबन्धन के माध्यम से जल संकट और भूमिक्षरण को कम करने के सामुदायिक प्रयास किये जा रहे है। गौवंश संरक्षण के तहत जनपद के गौ आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरों का संचालन किया गया है। तुलसी की खेती के विस्तार हेतु उद्योग विभाग द्वारा किसानों को जागरुक किया जा रहा है। नगर विकास विभाग के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में माध्यान्ह भोजन, बालिका शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, पीएमश्री विद्यालय के संचालन की स्थिति, नवनिर्मित विद्यालयों, ऑपरेशन कायाकल्प सहित अन्य कार्यों की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने हर घर नल परियोजना, आजीविका मिशन, प्रेरणा केन्टीन का संचालन, और्गेनिक खेती, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस पर महामहिम राज्यपाल महोदया ने सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
       बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, एसएसपी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश, सीडीओ श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ० सुधाकर पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in