• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण-: मुख्यमंत्री जी 

ByNeeraj sahu

Aug 28, 2025
थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण-: मा0 मुख्यमंत्री जी
 ** सीएम योगी बोले- जहां पहले योजनाएं नहीं पहुंचती थीं, आज वहां मिल रहे हैं रोजगार
 ** सीएम योगी ने 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
 ** सुदूर क्षेत्रों के लोगों में उम्मीद जगाने वाला है निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया-:मा0 मुख्यमंत्री जी
 ** लाभार्थियों ने कहा- सीएम योगी की पारदर्शी प्रक्रिया से मिला हक, हम ईमानदारी से कर्तव्य निभाएंगे
 ** जनपद में 20 लाभार्थियों को जन प्रतिनिधियों ने भेंट किए नियुक्ति पत्र और उज्जवल भविष्य की  कामनाएं की
    मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को लोक भवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जहां योजनाएं सुदूर इलाकों तक नहीं पहुंच पाती थीं, आज वही लोग नौकरी पा रहे हैं। विशेष रूप से थारू जनजाति और सुदूर क्षेत्रों की बेटियों का चयन इस निष्पक्ष प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा कर सीएम योगी को धन्यवाद दिया।
    महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मैंने देखा कि आजमगढ़, अमरोहा, शामली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे जनपदों के युवाओं को अवसर मिला। वहीं लखीमपुर खीरी और दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से थारू जनजाति की बेटियों का चयन हुआ, जो इस प्रक्रिया की पारदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सूची में दो थारू बेटियों का चयन हुआ है, जो साबित करता है कि प्रतिभा हर जगह है, बस अवसर चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि थारू जनजाति और सुदूर इलाकों की बेटियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से ही संभव हुआ।
      मा0 सीएम योगी जी ने कहा कि अगर आजमगढ़, अमरोहा,झाँसी, बिजनौर, शामली, ललितपुर, जालौन या सोनभद्र की बेटी चयनित होती है, तो यह साफ है कि प्रतिभा वहां भी थी और प्रक्रिया निष्पक्ष रही। यह कदम न केवल युवाओं को रोजगार दे रहा है, बल्कि सुदूर क्षेत्रों के लोगों में उम्मीद जगाने वाला है। सीएम योगी ने लाभार्थियों से कहा कि यह अवसर उनकी मेहनत का फल है और अब उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी है। आपके चयन से यह साबित होता है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं। सुदूर इलाकों से आई बेटियों की सफलता यूपी की प्रगति का प्रतीक है।
     आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपने अनुभव साझा किए। लखीमपुर खीरी से आई थारू समुदाय की नंदू राना, जो मुख्य सेविका के पद पर चयनित है। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से हूं। अतिपिछड़े क्षेत्र से हूं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। सीमित संसाधनों में पढ़ाई की और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से निष्पक्ष प्रक्रिया से मुख्य सेविका के पद पर चयन हुआ। इसके अलावा विभिन्न पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आई अन्य लाभार्थियों ने भी योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें हक मिला और हम ईमानदारी से कर्तव्य निभाएंगे।
    आज दिनांक 27.08.2025 को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा उत्तर प्रदेश में नवचयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्त पत्र वितरण किये गये। जिसके क्रम में जनपद झाँसी में विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में नव चयनित 20 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया हैं।
     आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन कुमार मैत्रेय द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 1995 के बाद बाल विकास विभाग में अत्यधिक संख्या में मुख्य सेविका के पद नियुक्ति हुयी है। श्री पवन गौतम जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, झाँसी श्री रवि शर्मा जी, माननीय विधायक सदर झाँसी, श्रीमती रश्मि आर्या, माननीय विधायक मऊरानीपुर के द्वारा वर्षा, पूजा आर्या, सपना यादव, अनुराधा, करिश्मा वर्मा, कनिष्का वर्मा, संध्या कुमारी, कर्कीति, काजल कोटी, प्रियंका, सुष्मिता वर्मा, ज्योति वर्मा, निकिता वर्मा, विशाखा गौतम, हेमा, प्रीति अहिरवार, हिमांगरी सैन, विशाखा गौतम व भारती यादव को नियुक्त पत्र प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम में, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
    इस अवसर पर लोक भवन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित लाभार्थी, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने देखा।अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Jhansidarshan.in