• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार पाने का सुनहरा मौका

ByNeeraj sahu

Aug 28, 2025
बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार पाने का सुनहरा मौका
*संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु dhtup.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन करें*
*आवेदन-पत्र, सैम्पल एवं राइटअप परिक्षेत्रीय कार्यालय हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी में जमा करें 04 सितंबर तक*
———————-
        परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री तुषार नाथ वाजपेई द्वारा झाँसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झाँसी /जालौन/ललितपुर/हमीरपुर/महोबा) के हथकरघा बुनकर बन्धुओं को सूचित किया गया है कि शासन द्वारा हथकरघा बुनकरों ने स्पर्धा कर उन्हें उच्च किस्म के हथकरघा वस्त्र बनाने हेतु प्रेरित करने एवं प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देने हेतु संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत परिक्षेत्रीय स्तर पर हथकरघा पुरस्कार हेतु प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार हेतु 10 हजार रूपये की नकद धनराशि के साथ शील्ड, अंग वस्त्रम् तथा प्रमाण-पत्र देकर चुनकर को सम्मानित किया जाएगा। लाभार्थी के चयन हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर जिलाधिकारी, झांसी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्राप्त सैम्पलों की स्क्रीनिंग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा, जिसे राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा।
        पुरस्कार हेतु सैम्पुल को चार श्रेणी में बाँटा गया है:-
   * प्रथम श्रेणी में साडी, बोकेट ड्रेस मैटेरियल
  * द्वितीय श्रेणी- सूती दरी, ऊनी दरी आसनी एवं दरेट
  * तृतीय श्रेणी -बैड शीट, बैड कवर, होग फर्निशिंग।
  * चतुर्थ श्रेणी-स्टोल, स्कार्फ, गमछा एवं अन्य।
          ‌परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त ने बुनकर बन्धुओं से अपील की है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत हथकरघा पुरस्कार हेतु विभागीय बेवसाइट dhtup.in पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करें, साथ ही आवेदन-पत्र की सॉफ्ट कापी के साथ अपना सैम्पल एवं राइटअप परिक्षेत्रीय कार्यालय हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग 198, सी.पी. मिशन कम्पाउण्ड झॉसी में दिनांक 04 सितम्बर 2025 तक जमा करें, ताकि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सैम्पल को चयन कराकर राज्य राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भेजा जा सके।
Jhansidarshan.in