चकबन्दी अधिकारी लखनऊ मुख्यालय जनपद के चकबंदी कार्यों की समीक्षा*
*चकबंदी कार्यों में शासन की निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें : चकबंदी अधिकारी लखनऊ*
*मानक कार्यगुजारी के अनुसार कार्य प्रगति के साथ कराएं*
—————————-
झांसी: शासन के निर्देशानुसार श्री रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, चकबन्दी अधिकारी लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद झाँसी में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में चकबन्दी अधिकारी लखनऊ मुख्यालय श्री रवीन्द्र नाथ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार चकबंदी कार्यों में शासन की निर्देशों का सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें एवं मानक कार्यगुजारी के अनुसार कार्य प्रगति के साथ कराएं ।
बैठक में बताया गया कि जनपद झाँसी के कुल 21 ग्रामों में चकबन्दी प्रक्रिया प्रचलित है, जिनमें तहसील सदर के 02 ग्राम व तहसील मऊरानीपुर के 19 ग्राम सम्मिलित हैं। 21 ग्रामों में से 14 ग्राम तरमीम स्तर, 02 ग्राम पड़ताल स्तर, 01 ग्राम धारा-9 के स्तर, 01 ग्राम धारा-10 के स्तर, 02 ग्राम धारा-20 के स्तर व 01 ग्राम थारा-23 के स्तर पर है।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / उप संचालक चकबन्दी झाँसी श्री अरुण कुमार गौर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी झाँसी श्री प्रेम प्रकाश भारती, चकबन्दी अधिकारी झाँसी श्री विजय प्रताप सिंह, चकबन्दी अधिकारी मऊरानीपुर श्री राकेश बहादुर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी झाँसी श्री लाल बहादुर, सहायक चकबन्दी अधिकारी मऊरानीपुर श्री राहुल ठगेला, सहायक चकबन्दी अधिकारी धवाकर श्री महेश चन्द्र सहित चकबन्दी विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।