भगवान श्री गणेश के आठ रूपों की डॉ० संदीप की अगुवाई में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
झाँसी । श्री गणेश सत्संग भवन 75 वें गणेश महोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाने जा रहा है, 24 अगस्त से प्रारंभ होने वाला गणेश महोत्सव 8 सितंबर तक चलेगा। 24 अगस्त को अखण्ड रामायण प्रारम्भ और 25 को पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। 75वें विशाल श्री गणेश हीरक जयंती महोत्सव के तीसरे दिन 26 अगस्त को भगवान गणेश के आठ रूपों का आगमन 9 नंबर से शाम 4:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसकी भव्य यात्रा बुंदेलखंड चौराहे पर आकर कलश यात्रा के साथ और भव्य हो गई, डॉ संदीप सरावगी की अगुवाई में कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। 75वें गणेश महोत्सव के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं विशाल मातृशक्ति एवं भगवान गणेश के आठ रूपों ने शोभा यात्रा को बहुत भव्य बना दिया जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। अंत में मुख्य आयोजक सीताराम कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी भक्तों एवं मातृशक्ति को प्रसाद वितरण किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में प्रतिदिन उपस्थित रहने की प्रार्थना की। इस अवसर पर नरेश चंद्र अग्रवाल महामंत्री संस्कार भारती, देवी पहलवान पार्षद, लखन कुशवाहा पार्षद, संजय कुशवाहा पूर्व पार्षद संजय पूर्व पार्षद, राघवेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, रविंद्र अग्रवाल, डॉक्टर अशोक गोस्वामी, परम शर्मा बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, राकेश चंद तिवारी, महेश चंद कुशवाहा, डॉ महेंद्र, ऋषि कुशवाहा, संजय राष्ट्रवादी, हरिमोहन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।