आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च
गरौठा झांसी।। आगामी त्यौहारों को देखते हुए आज मंगलवार को रात्रि कालीन गस्त में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा में किया गया पैदल मार्च पुलिस का पैदल मार्च का उद्देश्य कस्बा सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना एवं अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। पुलिस द्वारा कस्बा के बाजार सहित विभिन्न चौराहों पर पैदल पुलिस गस्त किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आगामी त्योहारों पर सभी लोग मिलजुल कर शांति एवं सौहार्द से त्योहार मनाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कस्बा सहित कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार गस्त किया जा रहा है जिससे कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और अपराधों मैं लगातार कमी देखने को मिल रही है इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा फरियादियों को सही न्याय मिल रहा है।