मै0 बी0जी0सी0सी0प्रा0लि0 एजेंसी की डी0एम0 ने लगाई क्लास
** बी0जी0सी0सी0प्रा0लि0 की इमलौटा/बरथरी/टहेरका समूह पेयजल योजनाओं को सितम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य किया निर्धारित
** पाइप पेयजल योजना अंतर्गत शहर क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों को गुणवत्ता के साथ ठीक कराए:- डीएम
** योजना अंतर्गत टुल्लू/मोटर से पानी खींचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
** मऊ देहात,बछेरा,तुर्क लहचूरा एवं ढिमरौनी में ज्वाइंट इंपेक्शन कर पुन: डीपीआर बनाने के निर्देश, सभी घरों में नल से जल पहुँचाया जाना सुनिश्चित करें
** ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, रोस्टर जलापूर्ति के अनुसार ही तैयार करें
** जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1658 किमी सड़क खोदी/काटी गई जिसके सापेक्ष 1572 किमी हुई पुनर्स्थापित, 85 किमी अवशेष
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कैम्प सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन बैठक की अध्यक्षता करते हुये मै0 बीजीसीसी प्रा0 लि0 के अधिकारियों की लगाई क्लास, उन्होंने एजेंसियो को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ री-स्टोर किया जाए ताकि आवागमन में आम जनमानस को किसी भी तरह की अड़चन न हो। उन्होंने शहर क्षेत्र में प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को शुद्ध पानी मिले कोई भी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजना के सापेक्ष 07 परियोजनाएँ पूर्ण, शेष 03 परियोजनाओं की उन्होंने बिंदुबार की जानकारी ली और माह सितम्बर तक शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए समस्त घरों में नल से जल पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था मै0 बीजीसीसी प्राइवेट लिमिटेड के कार्य की प्रगति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए माह सितम्बर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका तथा ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी को जल्द पूर्ण करने के लिए मैन पॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने माह सितम्बर तक योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया ताकि पेयजल संकट से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है,उसे ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तीनों योजनाओं में कमीशन्ड गांवों की संख्या कम होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए रेगुलर पानी सप्लाई के गांव बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने गाँवों में रेगुलर वाटर सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बबीना विकास खंड के ग्राम खैलार में ग्रामीणों द्वारा टुल्लू/ मोटर लगाकर पानी खींचने पर पीछे के 18 घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है,जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम घिसौली में किए जा रहे कार्यों पर अवरोध उत्पन्न करने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने एजेंसियों द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार और गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए ताकि आम जन मानस को आवागमन में किसी तरह की कोई अड़चन न हो। बैठक में लोक निर्माण विभाग की 42 मार्ग को पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदने के बाद उसे मानक अनुसार ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की भविष्य में जब भी पाइप पेयजल योजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जाए उसकी जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जब भी सड़क को पुनर्स्थापित किया जाए तो इस दौरान भी लोक निर्माण विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रंजीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह,एई लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।