• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ई-बीएलओ ऐप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले बीएलओ को मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि

ByNeeraj sahu

Aug 26, 2025
ई-बीएलओ ऐप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले बीएलओ को मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि*
*पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में अधिस से अधिक ई-बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से मतदाताओं की इन्ट्री का कार्य करेंगे बीएलओ*
———————-
         झांसी :मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 हेतु पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण, 2025 हेतु तैनात किये गये बीएलओ द्वारा ई-बीएलओ मोबाइल एप (e-BLO Mobile App) का अधिक से अधिक प्रयोग किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार ऐसे बीएलओ जो ई-बीएलओ मोबाइल एप से मतदाताओं की इन्ट्री करेंगे, उनको समान्य मानदेय के साथ-साथ मतदाता इन्ट्री हेतु रू0 200/- का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। जनपद में ई-बीएलओ ऐप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले 08 बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी, परन्तु यह बीएलओ 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की इन्ट्री e-BLO Mobile App से करेंगे। जनपद में ऐसे सर्वोच्च 08 बीएलओ को अधिकतम् मतदाता इन्ट्री हेतु बीएलओ ऐप का प्रयोग करने पर प्रथम श्रेणी हेतु 10 हजार, द्वितीय श्रेणी हेतु 08 हजार एवं तृतीय श्रेणी हेतु 06 हजार रुपए तथा सांत्वना प्रोत्साहन धनराशि (05 बीएलओ को) 03 हजार रुपए प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।
      मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण, 2025 हेतु जनपद झाँसी में तैनात समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में अधिस से अधिक ई-बीएलओ मोबाइल एप (e-BLO Mobile App) माध्यम से मतदाताओं की इन्ट्री का कार्य करें।
Jhansidarshan.in