15 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा “इंजीनियर्स डे” :- अजय कुमार
दिनांक 23.08.25 को उतर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन झांसी शाखा की बैठक सर्किट हाउस झांसी मीटिंग हॉल में संपादित हुई जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार भारती तथा सचिव संदीप शर्मा द्वारा दिनांक 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाने की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।
इसके साथ ही विभाग के तकनीकी कार्यों में आ रही समस्याओं तथा उनके निराकरण किए जाने हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए। हर महीने के अंतिम बुधवार को इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित करने हेतु सहमति व्यक्त की गई । इंजीनियर्स एसोसिएशन के सचिव श्री संदीप शर्मा ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार बैठक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न की ।
बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता , अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड भवन श्री दीपांकर चौधरी अधिशाषी अभियंता सिंचाई श्री नितिन कुमार कोषाध्यक्ष श्री नितिन कुमार सहायक अभियंता सिंचाई विभाग , श्री मनीष चौधरी सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, धीरज कुमार सहायक अभियंता सिंचाई विभाग तथा अन्य अभियंता मौजूद रहे ।