• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाल श्रम मुुक्त बनाने के संकल्प हेतु एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला 26 अगस्त को

ByNeeraj sahu

Aug 23, 2025
बाल श्रम मुुक्त बनाने के संकल्प हेतु एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला 26 अगस्त को
कार्यशाला हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ० हेलन आर० सेकर पूर्व वरिष्ठ फेकल्टी वी० वी० गिरी संस्थान, नोएडा भी उपस्थित रहेंगी*  झांसी : उप श्रम आयुक्त किरन मिश्रा ने अवगत कराया है कि मा० मुख्यमंत्री, उ० प्र०, सरकार के निर्देश पर प्रदेश को वर्ष 2027 से बाल श्रम से मुक्त कराये जाने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश के चिन्हित मण्डलों में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन पर कार्ययोजना की चर्चा हेतु मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2025 को प्रातः 10.30 बजे से 4.30 बजे तक किया जाना है।
      उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला में श्रम विभाग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कौशल विकास (आई०टी०आई०), पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्थानीय निकाय/डूडा. पुलिस विभाग, ए०एच०टी०यू०, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष व प्रत्येक जिले से गैर सरकारी संगठानों के 1-2 प्रतिनिधि सहित लगभग 50-60 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। प्रस्तावित कार्यशाला हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ० हेलन आर० सेकर पूर्व वरिष्ठ फेकल्टी वी० वी० गिरी संस्थान, नोएडा भी उपस्थित रहेंगी।
Jhansidarshan.in