*आयुष्मान हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, देखें गए 85 रोगी*
जालौन :० कोंच नगर में मुंसिफ कोर्ट के सामने स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल एवं पंचकर्मा रिसर्च सेंटर पर रविवार को आयोजित किए गए निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और चिकित्सकों ने खान-पान को लेकर जरूरी परामर्श दिए। शिविर में 85 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में यथार्थ मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल झांसी से आई चिकित्सीय टीम के प्रमुख डॉ. रमाकांत झा, नेत्र चिकित्सक डॉ. कमलेश पाल एवं आयुष्मान हॉस्पिटल कोंच के वरिष्ठ चिकित्सक/ नीमा कोंच इकाई के अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर शिविर की शुरुआत की। उपस्थित रोगियों की मधुमेह एवं ब्लडप्रेशर से लेकर हृदय व आंखों आदि की निःशुल्क जांच की गई। डॉ. रमाकांत ने रोगियों को संबंधित रोगों के प्रति बचाव एवं जरूरी परहेज को लेकर जागरूक करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं लिखीं और खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत बताई। शिविर में ही 70 वर्ष से अधिक आयु के करीब दर्जन भर बुजुर्गों जिनके अभी तक कार्ड बने ही नहीं थे, निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यथार्थ हॉस्पिटल टीम में शामिल नेत्र चिकित्सक कमलेश पाल, आलोक झा, अजीत सिंह कोहली, शिवम यादव, शिवम गौतम, नर्स भावना, आकांक्षा, उदय शिविर में उपस्थित रोगियों के पंजीकरण, जांच आदि कार्यों में भरपूर सहयोग कर रहे थे। वहीं आयुष्मान हॉस्पिटल से जुड़े पुष्पेन्द्र पटेल पिंकू फुलेला, प्रभाकर पटेल, प्रियंका चौरसिया, शिवेंद्र प्रताप, पूजा कुशवाहा, श्यामजी पटेल, श्रीकांत पटेल, सरोज सोनी, पूजा, योगेश सक्सेना, योगेश वर्मा, फिरोज खान राजा,मनोज पाटकार, मेघा पाटकार, संगीता पटेल, मोहित पटेल, अनमोल रावत, विनीत पटेल, फैजान अली, पंकज आदि शिविर की अन्य व्यवस्थाओं में लगे थे।