• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कचरा प्रबन्धन में जनभागीदारी की बगैर लक्ष्य प्राप्ति सम्भव नहीं : अमित पाण्डेय

ByNeeraj sahu

Aug 23, 2025

कचरा प्रबन्धन में जनभागीदारी की बगैर लक्ष्य प्राप्ति सम्भव नहीं : अमित पाण्डेय
वार्ड संख्या 28 में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
झाँसी। कचरा प्रथक्करण एवं विकेंद्रीकरण के संबंध में झांसी नगर निगम द्वारा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक वार्ड संख्या 28 प्रेमनगर क्षेत्र में स्थानीय सभासद नरेंद्र नामदेव की अध्यक्षता, राज्य मिशन निदेशालय से आशीष गोस्वामी एवं श्रीमती रिचा कालरा एवं मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक झांसी अमित पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य और स्थानीय सफाई निरीक्षक संजय चंद्रा, नगर निगम से डेटा एनालिस्ट देवेश, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से श्री अंकित पटेल, समिति सदस्य कैलाश नारायण मालवीय के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित की गई ।
राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ से आशीष गोस्वामी एवं श्रीमती रिचा कालरा के द्वारा कचरा प्रथक्करण के संबंध में ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से भी दिशा-निर्देश एवं जानकारी दी गई।
अमित पाण्डेय ने कचरा प्रथक्करण के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य मिशन निदेशालय बहुत गंभीरता से स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु कचरा प्रथक्करण पर काम कर रहा है और जन सहयोग के बगैर लक्ष्य प्राप्ति संभव नहीं ।
देवेश ने कचरा रिसाइकल और होम कम्पोस्टिंग पर जोर देते हुए कचरा प्रबन्धन को जरूरी बताया और सामुदायिक कम्पोस्टिंग पर भी अत्यधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है ।
संचालन करते हुए संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में समितियों की बैठक करने का उद्देश्य स्वच्छता अभियान में आमजन की सहभागिता और जागरूकता है और स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता सुनिश्चित करेगा ।
सफाई निरीक्षक संजय चन्द्रा ने जन भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि निदेशालय के निर्देशों के शत प्रतिशत अमलीकरण ही सफलता सुनिश्चित करेगा ।
सभासद नरेंद्र नामदेव ने मानव अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के निर्वहन को आवश्यक बताया और कचरा प्रथक्करण सहित निस्तारण आमजन का नैतिक दायित्व बताया ।
पूर्व वायुसैनिक कैलाश नारायण मालवीय और समिति से कामता प्रसाद ने कचरा प्रबन्धन पर सार्थक सारगर्भित कविता पाठ किया ।
स्थानीय सफाई कर्मियों सफाई हवलदार बलवीर सिंह, सौरभ, शैलेन्द्र, प्रशांत, साहिल, अमित आदि को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
संस्थान टीम सुपरवाइजर सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया ।

Jhansidarshan.in