वार्ड 26 के समग्र विकास में स्वच्छता वीरों का योगदान महत्वपूर्ण : सभासद नरेन्द्र किशोर
वार्ड संख्या 26 खातीबाबा क्षेत्र के स्वच्छता वीर हुए सम्मानित ।
झाँसी । स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति वार्ड संख्या 26 खातीबाबा क्षेत्र की बैठक क्षेत्री सभासद श्री नरेंद्र किशोर ‘नीलू‘ जी की अध्यक्षता, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक श्री मनोज श्रीवास्तव जी के मुख्य आतिथ्य और समिति सदस्य सर्वश्री वीरेंद्र कुशवाहा, हेमंत प्रसाद पाण्डे, कौशर सिद्दीकी, ब्रजेश निगम, अनिल लाहौरिया, सतीश निरंजन, संजीव निगम, नीरज जोसेफ, अतुल त्रिपाठी, नीतू माहौर आदि के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुई ।
क्षेत्र के समुचित रखरखाव और स्वच्छ वातावरण हेतु समिति सदस्यों ने अपने सारगर्भित विचार रखे, सफाई निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी…. वर्तमान समय में कचरे का प्रथक्करण किया जाना समय की मांग है अन्यथा कचरे का उत्सर्जन कचरे के पहाड़ खड़े करेगा ।
वीरेंद्र कुशवाहा जी ने परस्पर सामंजस्य और जन संभाग को प्रभावी बताया और क्षेत्रीय सभासद नरेंद्र किशोर ने क्षेत्र की जनता के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी गौरवान्वित होंगे जब हम अपनी झाँसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाकर दिखाएंगे ।
सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने संचालन करते हुए समिति सदस्यों के सक्रिय सहयोग हेतु आव्हान किया और कहा कि बड़े बड़े लक्ष्य पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य से साधे जा सकते हैं ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु सफाई कर्मियों श्री शम्भू हवलदार, मुकेश, गौरव, वीरेंद्र, अशोक, अभिलाष, अभिषेक, हिम्मत सिंह आदि को “स्वच्छता वीर सम्मान” से सम्मानित किया गया ।
अंत में संस्थान प्रतिनिधि सुनील रायकवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
वार्ड 26 के समग्र विकास में स्वच्छता वीरों का योगदान महत्वपूर्ण : सभासद नरेन्द्र किशोर
