महाकाल कमेटी ने फोड़ी मटकी, डॉ० संदीप ने व्यक्तिगत रूप से दिया ₹11000 का नकद उपहार
झाँसी। जनपद के सदर बाजार स्थित बलदाऊ मंदिर पर प्रतिवर्ष मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस वर्ष यह कार्यक्रम इसीलिए बेहद खास रहा क्योंकि यह 100वां आयोजन था। शाम 6:00 बजे मेले का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात 7:00 बजे मंदिर में आरती संपन्न हुई इसके पश्चात 7:30 बजे मटकी का पूजन किया गया। पिछले कई वर्षों से इस आयोजन में मटकी पूजन का कार्य मंदिर के पुरोहित हृदेश शुक्ला द्वारा किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष इस कार्यक्रम का संचालन उनके पुत्र ऋषभ शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बाबूलाल तिवारी व परन शर्मा उपस्थित रहे, अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भूत नाथ महादेव कमेटी बड़गांव गेट, तालपुरा एंड कंपनी, कुमारहा स्पेस, महाकाल नई बस्ती कमेटी सहित 12 टीमों ने भाग लिया। काफी प्रयासों के बाद महाकाल नई बस्ती कमेटी ने मटकी फोड़ कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में विजयी टीम को डॉक्टर संदीप सरावगी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 11000 रुपये का अतिरिक्त नगद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली तथा मथुरा की कमेटी द्वारा रासलीला का आयोजन भी किया गया। आपको बता दें बलदाऊ जी मंदिर बुंदेलखंड का इकलौता मंदिर है जो लगभग 150 वर्ष पुराना है इसीलिए बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्र में इस मंदिर का विशेष महत्व है। कार्यक्रम का संचालन संजय राष्ट्रवादी व सचिन शर्मा (मंडल महामंत्री) व आभार ऋषभ शुक्ला ने व्यक्त किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया साथ ही टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए जमकर उद्घोष भी लगाए गये। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में का विशेष सहयोग ऋषभ शुक्ला (मंदिर पुरोहित) धीरज अग्रवाल (मंडल अध्यक्ष) अमित राय (पार्षद भट्टा गांव) अनिरुद्ध दुबे (मंडल अध्यक्ष) निखिल साहू (मंडल मंत्री) नृपेंद्र सिंह चौहान (समाजसेवी)सचिन शर्मा,प्रणम अग्रवाल,विश्वास साहू,आदर्श यादव,कृष्ण त्रिपाठी,उमेश रैकवार,सुनील सक्सैना,बबलू साहू,साकेत माहेश्वरी,व्यापार (मंडल अध्यक्ष) मोहित साहूरहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से प्रमेंद्र सिंह, संदीप नामदेव, सुशांत सिंह गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, राहुल रायकवार आदि उपस्थित रहे।