• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

ByNeeraj sahu

Aug 22, 2025

निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 112 प्रकरण पकड़े गए तथा यात्रियों से ₹35,600/- का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग के दौरान यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए भी प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप टिकट खिड़की पर यात्रियों की भीड़ देखी गई।

इस अभियान में टिकट जाँच टीम के अरुण सचान, रमाकांत यादव, शालिनी धुरिया, प्रिया सक्सेना, नाजिया निशा, सुनील यादव, रमेश कुमार, प्रवीण तिवारी, राजेंद्र यादव, आरती तामोरी, राजेंद्र पाल, भारती वर्मा, गरिमा सिंह राठौर, स्वर्ण खांडेकर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की जाँच लगातार जारी रहेगी।

झाँसी-कानपुर रेल खंड पर RUB संख्या 1128/1 पर हाइट गेज कार्य हेतु यातायात प्रतिबंध

झाँसी-कानपुर रेल खंड पर स्थित सीपरी के RUB संख्या 1128/1 के दोनों ओर हेवी ड्यूटी हाइट गेज लगाने का कार्य 25 अगस्त 2025 से 03 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा।

कार्य अवधि में प्रत्येक दिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक सड़क यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग के रूप में फ्लाईओवर एवं कच्चे पुल का उपयोग कर सकेंगे।

रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि कार्य के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सहयोग प्रदान करें।

 

Jhansidarshan.in