स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रोडक्ट बेचे जाएंगे अमेज़न/फ्लिपकार्ट के माध्यम से, तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश
** फर्जी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के का लाभ लेने पर होगी कार्यवाही, भेजे जाएंगे जेल:-मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा
** एम0पी0 से आयुष्मान योजना अंतर्गत आने वाले मरीजों का इलाज न कर के लौटाने वालें अस्पतालों पर हो कार्यवाही:- मा0 सांसद जी
** मा0 सांसद जी ने कैम्प आयोजित कर ई-श्रम कार्ड बनाए जाने का दिया सुझाव, श्रमिकों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए
** प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का रोस्टर जारी करते हुए लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश, अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले लाभ
** जनपद में मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 9000 श्रमिकों का लक्ष्य किया निर्धारित
** सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें अधिकारी, योजनांतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देना सुनिश्चित करें
** एन0एच0 पर गड्ढों व छुट्टा गौवंश के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर जन प्रतिनिधियों ने उठाए सवाल, गोशालाओं में संरक्षित करने का दिया सुझाव
** अधिकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दें ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा सके
——————–
झाँसी: मा0 श्री अनुराग शर्मा सांसद झाँसी-ललितपुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।
मा0 सांसद झाँसी-ललितपुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब का कल्याण हो, योजना का लाभ सीधे उसके हाथों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा योजनांतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं किए जा रहे कार्य जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि कार्यों का सत्यापन किया जा सके और योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि जन प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाएं रखें ताकि योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
बैठक में मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं व लक्ष्य की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके।
मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा झाँसी-ललितपुर की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 74 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में सर्व प्रथम उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के बिक्री के संबंध में स्थान उपलब्ध कराए जाने की जानकारी ली। उन्होंने सुझाव दिया कि स्वयं सहायता समूह को जेम पोर्टल पर रजिस्टर कराएं ताकि उत्पादों को अमेज़न/फ्लिपकार्ट के माध्यम से उत्पादों की बिक्री की जा सके। उन्होंने जनपद में जल विहार मेले के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों के विक्रय हेतु मुफ्त में स्थान उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सुझाव दिया कि स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का कॉपी राइट कराएं ताकि बिक्री में आसानी हो सके।
बैठक में समेकित विद्युत विकास योजना आईपीडीएस/आरडीएसएस नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वितरण की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर अप्रसन्नता व्यक्त की,मा0 सांसद जी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत उपलब्ध कराने हेतु सब स्टेशन बनाने के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विद्युत समस्या का हल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। मा0 सांसद जी ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारने हेतु कितने विद्युत सब स्टेशन बनना है की सूची समस्त जनप्रतिनिधियों को दिए जाने के निर्देश दिए ताकि कार्य की जानकारी और सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने दुनारा और हंसारी विद्युत सब स्टेशन में क्षमता वृद्धि की जानकारी ली और कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद झांसी-ललितपुर ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जनपद में 10 के सापेक्ष 07 परियोजनाएं पूर्ण हो गई है शेष योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हर घर पेयजल योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने इसके अतिरिक्त पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की सूची ग्रामवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये ताकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों का सत्यापन किया जा सके।
बैठक में माननीय सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए जनपद ललितपुर के ब्लॉक मड़ावरा में आशा कार्यकर्ती द्वारा फर्जी आयुष्मान बनाकर अपात्र को योजना अंतर्गत लाभान्वित करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यदि झांसी में इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो कार्यवाही करते हुए सीधा जेल भेजा जाएगा। उन्होंने समीक्षा के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि यदि मध्य प्रदेश से आने वाले आयुष्मान कार्डधारक मरीज का इलाज संबंधित अस्पताल द्वारा नहीं किया जाता है तो उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
मा0 सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा ने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि एन0एच0 पर गड्ढों के कारण सड़क पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं, इसके अतिरिक्त छुट्टा गोवंश के कारण लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने एनएचएआइ को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल गड्ढों की मरम्मत कराते हुए सड़कों को ठीक किया जाए ताकि आवागमन सुरक्षित हो, इसके साथ ही उन्होंने अवैध कट बंद करते हुए सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजामात करने के निर्देश दिए।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टा जानवरों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन्होंने टोल पर कैटल कैचर की व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया ताकि गोवंश को पकड़ कर गोशाला में संरक्षित किया जा सके। उन्होंने बेहटा पालर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई सड़क के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल ने विद्युत विभाग को ट्रान्सफार्मर क्षमता वृद्धि हेतु स्टिमेट उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए परन्तु अभी तक विभाग द्वारा कोई संपर्क न किया और न ही स्टीमिट बनाया गया।
दिशा बैठक में विधायक मऊरानीपुर डॉक्टर रश्मि आर्य के प्रतिनिधि श्री दीपक कठैल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में विधायक निधि से बने वार्ड में गंदगी को लेकर शिकायत करते हुए उसे सुव्यवस्थित कर संचालित किए जाने की मांग की। उन्होंने प्राइवेट एम्बुलेंस के माध्यम से दलालों द्वारा निजी अस्पतालों में ले जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने विद्युत विभाग से पूछा कि नए मकानों में संयोजन कब तक दिए जाते हैं, क्योंकि 04 माह हो गए आवेदन किए हुए लेकिन अभी तक आवेदनकर्ता के यहां संयोजन नहीं लगाया गया। जबकि आसपास विद्युत संयोजन दे दिया गया है।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने लगातार विद्युत कटौती पर भी नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने का सुझाव दिया।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने मा0 सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश अथवा सुझाव दिए गए हैं, उन सभी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
दिशा बैठक में जनपद के मा. जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग संबंधित अवसंरचना, एमएसएमई एवं डिफेंस कॉरिडोर आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
दिशा बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने किया। बैठक में आए मा. सांसद झाँसी-ललितपुर सहित समस्त जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों का आभार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षय दीपक ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डॉ0 बाबू लाल तिवारी, एमएलसी श्री रामतीर्थ सिंघल पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सीएमओ डा0 सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ श्री नीरज कुमार आर्या, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पांडेय, अपर नगर आयुक्त मो. कमर, एडीएम नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।