बेरोज़गार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*
*इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर, लखनऊ में एक महा मिशन के साथ “रोजगार मेला महाकुंभ” का आयोजन 26, 27 व 28 अगस्त को*
*ए0आई0 प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी रोजगार महाकुम्भ के होंगे मुख्य आर्कषण
*रोजगार मेला महाकुंभ में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी लें सकते हैं*
————————
झांसी : प्रदेश के लगभग 50 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त कराने के उददेश्य से श्रम एव सेवायोजन विभाग द्वारा क्रमशः आगामी 26, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर, लखनऊ में एक महा मिशन के साथ “रोजगार मेला महाकुंभ” का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने अवगत कराया है कि इस रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात, जापान और जर्मनी जैसे देशों में 15 हजार से अधिक रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, वही आईटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार से अधिक घरेलू नौकरियां दी जाएंगी। नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता और नौकरी चाहने वाले एक मंच पर आएंगे। ए0आई0 प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी रोजगार महाकुम्भ के मुख्य आर्कषण होगे, यहां डिस्टल स्किलस और ए0आई0 आधारित नौकरी को तैयारी पर फोकस रहेगा। इसके आलावा मुख्यमंत्री युवा स्टोल पर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी और राज्य के स्टार्टअप अपने नवाचार प्रस्तुत करेगे।
इस मेले में 100 से अधिक देश-विदेश की बहुप्रचलित मल्टी नेशनल कम्पनियों प्रतिभाग करेगी, इन कम्पनियों के द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, पैरामेडिकल कोर्सेस आदि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा साथ ही इसमें श्रमिक वर्ग, कुशल कामगार, अकुशल कामगार भी प्रतिभाग कर सकते है।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने यह भी बताया कि इस रोजगार मेला महाकुंभ में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपना जॉब सीकर के रूप में पंजीयन कर उक्त रोजगार मेले में प्रतिभा करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आयोजित तिथियों के एक दिन पहले सेवायोजन कार्यालय में अपने आईडी पासवर्ड के साथ सम्पर्क किया जा सकता है।