• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डल मुख्यालय झाँसी में राष्ट्र का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित…..

ByNeeraj sahu

Aug 16, 2025

मण्डल मुख्यालय झाँसी में राष्ट्र का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

दिनांक 15.08.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्र का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मण्डल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई तथा महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर रेलवे की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।

श्री सिन्हा ने रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे विशेष सुरक्षा बल, डीजल स्टाफ, गार्ड एवं लोको स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, सी एंड डब्ल्यू स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ एवं भारत स्काउट-गाइड के दलों द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सहित सांस्कृतिक टीम व अन्य रेलकर्मियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें देशभक्ति नृत्य, नुक्कड़ नाटक, छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। उपस्थित स्टाफ एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित रेलवे विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी तथा स्कूल के बच्चों को अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य श्री दीपक कुमार सिन्हा ने वर्ष 2024-25 के दौरान मण्डल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले रेलकर्मियों को दक्षता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्र,  वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा,  वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित

Jhansidarshan.in