अधीक्षक राजकीय उद्यान, झांसी के अधीन राजकीय प्रक्षेत्र सुन्दरपुरी राजकीय सम्पत्ति है*
*राजकीय प्रक्षेत्र सुन्दरपुरी का वाद मा० राजस्व परिषद इलाहाबाद उ०प्र० एवं उपजिलाधिकारी गरौठा की न्यायालय में विचाराधीन*
*राजकीय प्रक्षेत्र सुन्दरपुरी की सम्पत्ति का बैनामा/ रजिस्ट्री/क्रय-विक्रय न करें*
——————–
झांसी : अधीक्षक राजकीय उद्यान ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अधीक्षक राजकीय उद्यान, झांसी के अधीन राजकीय प्रक्षेत्र सुन्दरपुरी का वाद मा० राजस्व परिषद इलाहाबाद उ०प्र० एवं उपजिलाधिकारी गरौठा की न्यायालय में विचाराधीन है। यह प्रक्षेत्र राजकीय सम्पत्ति है, जिसके परिपेक्ष्य में 1432 फसली के खाता सं० 39 के खसरा नं० 545, 546, 547, 548, 549, 550, 551, 552, 553, 554, 555, 556, 557, 558, 559, 560, 561, 562, 563, 564, 565, 566, 567, 568, 569, 570, 571, 572, 573, 574, 575, 576, 577, 578, 579, 580, 581, 582, 583, 584, 585, 586, 587, 588, 589, 590, 591, 592, 593, 594, 595, 596, 597, 598, 599, 600, 601, 602, 603, 606, 607, 608 कुल रकवा 10.936 हेक्टेयर है। साथ ही खाता सं०- 40 के खसरा सं० 768, 769, 770, 771, 772, 773, 774, 775, 776, 777, 778, 779, 780, 781, 782, 783, 784, 785, 786, 787, 788, 789, 790, 791, 792, 793, 794, 795, 796, 797, 798, 799, 800, 801, 802, 803, 804, 805, 806, 807 कुल रकवा 5.497 हेक्टेयर की राजकीय सम्पत्ति है, जिसको कोई भी व्यक्ति क्रय/विक्रय नही कर सकता है, यदि कोई भी व्यक्ति बैनामा/ रजिस्ट्री/क्रय विक्रय करता है, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
——————-