*स्वच्छता का परिवेश राष्ट्र की सेवा: मण्डलायुक्त*
*राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता का संकल्प लेने का आव्हान*
*राष्ट्रध्वज के सम्मान की रक्षा करना, प्रत्येक भारतवासी की नैतिक जिम्मेदारी*
*कमिश्नरी में सम्मान एवं गरिमापूर्ण रीति से मण्डलायुक्त ने किया ध्वजारोहण*
झांसी: 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी में पूर्ण सम्मान एवं गरिमापूर्ण रीति से ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से राष्ट्रगान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं गौरव की रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि आपसी प्रेमभाव के साथ समता का भाव रखते हुये देश के अच्छे नागरिक बनें।
मण्डलायुक्त ने झांसी मंडल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन व ललितपुर) के आमजनमानस को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हम अपनी आदतों में सुधार करने मात्र से राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बन सकते है अर्थात राष्ट्र के विकास में सहयोग कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने आस-पास स्वच्छता का परिवेश रखने से भी राष्ट्र की सेवा करना है। उन्होने राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता का संकल्प लेने का आव्हान करते हुये कहा कि अपने आस-पास गन्दगी न होने दें, बीमारियों के बचाव करते हुये स्वयं को स्वस्थ रखना भी राष्ट्र की सेवा है, क्योंकि जब भी कोई बीमारी फैलती है तो उसका मुख्य कारण सफाई न होना होता है, इसकी वजह से केन्द्र व प्रदेश सरकार को करोड़ों का बजट आवंटन कर आमजनमानस के स्वास्थ्य पर खर्च किया जाता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाते हुये स्वस्थ रहकर देश की सेवा करना चाहिए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है। हमें ऐसा आदर्श अनुशासित जीवन जीना चाहिए, जिससे लोग आपको आदर्श मानें। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गये निर्देशों का अनुपालन करना हम सब राजकीय सेवकों का दायित्व है। कृषि क्षेत्र में कृषकों की आमदनी दुगनी करने, शहरी व ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता का वातावरण रखने सहित विभिन्न विभागों को जो भी दायित्व दिये जाते है, उन सभी दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होने राष्ट्र की प्रगति के लिए देश में बनी वस्तुओं खरीदने का संकल्प लेने का आव्हान किया, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में निश्चित रुप बदलाव आयेगा। उन्होने महान राष्ट्र को नमन करते हुये सभी से पुनः आव्हान किया कि अपने पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन करेंगे तो देश की सबसे बड़ी सेवा होगी। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जनों से इस संदेश को पूरे झांसी मण्डल में जन-जन तक प्रसारित करने का आव्हान किया।
आयुक्त सभागार कक्ष में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दुर्गा कान्वेंट स्कूल की दो 5-5 वर्ष की छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई और वीरांगना झालकारी बाई की वेशभूषा में देखकर मण्डलायुक्त बहुत ही प्रभावित हुए, सभी छात्र- छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किये गये, मण्डलायुक्त ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त के माता-पिता, धर्मपत्नी, बेटी एवं अपर आयुक्त प्रशासन श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती प्रियंका सिंह, उप निदेशक पंचायती राज आनन्द कुमार सरोज, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मो. तारिक, एडी सूचना सुरजीत सिंह सहित कमिश्नरी परिवार के सभी अधिकारी, कर्मचारी अधिवक्तागण, दुर्गा कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रही। सिविल डिफेंस के भूपेन्द्र खत्री द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।