• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन…

ByNeeraj sahu

Aug 5, 2025
झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन
जुलाई माह में निर्धारित लक्ष्य 2.72 करोड़ से 38.24 प्रतिशत अधिक वसूली कर रु.3.76 करोड़ की आय अर्जित की गयी I
अप्रैल से जुलाई माह तक जुर्माना वसूली में हुआ 16.65 प्रतिशत  की उछाल, रु.16.42 करोड़ रुपए की हुई वसूली I
झांसी रेल मंडल द्वारा बिना टिकट अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे नियमित टिकट धारकों की यात्रा सुगमता पूर्ण संपन्न हो ।मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में वाणिज्य  विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जुलाई माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल के चेकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2.72 करोड़ के सापेक्ष रु.3.76 करोड़  की आय अर्जित की गयी, जो की पिछले वर्ष अर्जित 75.42 लाख से 400 प्रतिशत अधिक है ।

उल्लेखनीय है कि झांसी रेल मंडल द्वारा माह अप्रैल से जुलाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। अप्रैल से जुलाई 2025 तक मंडल द्वारा 2.17 लाख प्रकरण के माध्यम से रु.16.42 करोड़ रुपए का आय अर्जन किया जो की पिछले वर्ष समान अवधि में प्राप्त राजस्व से 16.65 प्रतिशत  अधिक है I

सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में मंडल के सभी स्टेशनों, ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक का आंकड़ा प्राप्त किया है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि बिना टिकट अनाधिकृत यात्रा करने वाले लोग अपने सहयात्रियों के लिए असुविधा खड़ी करते हैं। इसके साथ ही रेल राजस्व को भी नुकसान पहुंचाते हैं I
अतः सभी यात्रियों से अपील है कि अधिकृत व्यक्ति से टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेल के सुगम संचालन में सहयोग दें।

(2)

झांसी मंडल द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को ,मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झांसी श्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व  में “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रथम चरण (02 अगस्त से 08 अगस्त) के तहत झांसी मंडल द्वारा विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 05.08.2025 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3, महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर, रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल, बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल एवं गांधीस्मारक विद्यालय सहित कुल पांच विद्यालयों में “तिरंगा आर्ट ऑन स्कूल वॉल्स”, “तिरंगा रंगोली” एवं “प्रश्नोत्तरी” जैसी देशभक्ति आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने सम्मान एवं उत्साह को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।

इसके अतिरिक्त दिनांक 06.08.2025 को तिरंगा राखी मेकिंग एवं जवानों व पुलिस कर्मियों को पत्र लेखन तथा तिरंगा धागे से संबंधित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

(3)
झाँसी मंडल में अनधिकृत चेन पुलिंग करने वाले 280 यात्रियों को किया गया गिरफ्तार
₹29,885/- रूपये का लगाया गया जुर्माना
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल में माह जुलाई 2025 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (ACP) वाले 280 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ऐसे लोगों से ₹29,885/- रूपये जुर्माना वसूला गया।

झाँसी मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

जुलाई माह में दर्ज मामलों में से 59 व्यक्तियों को न्यायालय द्वारा दंडित किया गया है ।

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है एवं इससे ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न होती है तथा अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्रेन में यात्रा कर रहे बीमार व्यक्ति समय से इलाज कराने नहीं पहुंच पाते, परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी/विद्यार्थी की परीक्षा छूट जाती है, किसी यात्री को अपने आवश्यक कार्य से जा रहा हो उसमें व्यवधान होता है, इसके साथ ही ट्रेनों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है।

Jhansidarshan.in