• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सोलर फ्रेसिंग तार योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें: मुख्य विकास अधिकारी

ByNeeraj sahu

Aug 5, 2025
सोलर फ्रेसिंग तार योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें: मुख्य विकास अधिकारी*
*”नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलाॅजी” एवं “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न*
————————-
          झांसी: आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में “नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलाॅजी” एवं “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” योजनान्तर्गत शासी निकाय तथा जिला कार्यक्रम समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकृत लाभार्थी कृषकों को पोर्टल पर किये जा रहे भुगतान में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु शासन से पत्राचार सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सोलर फ्रेसिंग तार योजना का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार कराया जायें, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
          बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलाॅजी, उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के शासी निकाय, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की जिला क्रियान्वयन समिति, जिला तकनीकी समिति, परम्परागत कृषि विकास योजना की जिला मिशन समिति, प्राकृतिक कृषि योजना की को-आॅर्डिनेशन समिति एवं नेशनल मिशन आॅन नेचुरल फार्मिंग योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति का वित्तीय वर्ष 2025-26 का योजनावार संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में उन्होने बताया कि नेशनल मिशन आॅन नेचुरल फार्मिंग योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2025-26 से प्रारम्भ होकर वर्ष 2026-27 तक किया जायेगा, उ0प्र0 मिलेट्स (श्रीअन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 16.57 लाख रुपये के सापेक्ष 16.34 लाख रुपये का व्यय किया गया। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक 16.57 लाख का बजट विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसके लाभ से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाये। इसी प्रकार उन्होने सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन (कृषि यंत्रीकरण) योजना, इनसीटू योजना, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंशन) योजना, गौ-आधारित प्राकृतिक कृषि योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के संचालन की स्थिति की जानकारी प्रदान की।
         बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में संलग्न संस्थाओं एवं उपस्थित कृषक भाईयों द्वारा योजना के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किये।
         बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि श्री एम0पी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री प्रशान्त सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डाॅ0 अर्चना सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री शरद चन्द्र मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं समस्त बी0टी0टी0, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 तथा कृषकगण उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in