• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश जनपदस्तरीय अधिकारी 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में अवश्य बैठें

ByNeeraj sahu

May 7, 2025

** जिलाधिकारी ने दिए निर्देश जनपदस्तरीय अधिकारी 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में अवश्य बैठें

** जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का संवेदनशील होकर समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें

** क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण, शिकायत का निस्तारण होने पर होगी कार्रवाई

** समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जन सुनवाई के दौरान महिला शिकायतकर्ता की शिकायत का त्वरित समाधान हो

** क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारी अपने विभागीय कार्यों का भी करें सत्यापन,

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित एसीएम को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 10-00 बजे से 12-00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर जनता से अवश्य मिले, जन सुनवाई के दौरान पेयजल,विद्युत आपूर्ति सहित महिलाओं संबंधित शिकायतों का गंभीरता से सुनते हुए उसको निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को भी निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में महिला उत्पीड़न संबंधित शिकायतों का मौके पर परीक्षण करते हुए निस्तारण किया जाए और छोटी छोटी शिकायतों का मौके पर जाकर परीक्षण करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी घुर सराय से पेयजल संबंधित शिकायत का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पेयजल आपूर्ति बाधित है, वहां पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से पेयजल की शिकायतें प्राप्त होने पर उनका निस्तारण संबंधित अधिकारी तत्काल करते हुए शिकायतकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारी अपनी परियोजनाओं का भी सत्यापन करना करें और परियोजनाओं को पूर्ण करने की स्थिति का आंकलन करते हुए परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट जी0 अक्षय दीपक,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह,एसीएम गोपेश तिवारी सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in