• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*दैवीय आपदा से मृत हुए किसान की वृद्ध पत्नी को शासन ने सौंपी राहत राशि*

ByNeeraj sahu

May 7, 2025

दैवीय आपदा से मृत हुए किसान की वृद्ध पत्नी को शासन ने सौंपी राहत राशि

पूंछ झांसी पूंछ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बाबई में विगत दिनों दैवीय आपदा में मृत किसान की वृद्ध पत्नी को आज शासन के द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई बताते चले कि 5 जून को दोपहर के समय अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी वही ग्राम बाबई निवासी रघुबर दयाल एवं लालजी जो कि अपनी भैंसों को चरा रहे थे तभी अचानक खेत से आग का तेज गुबार उठा जिसमें लालजी के द्वारा किसी तरह समीप ही नाले में कूदकर अपनी जान बचाई जबकि भैंस आग की चपेट में आकर झुलस गई वही रघुबर दयाल कुछ समझ पाते इसके इसके पूर्व ही आग ने बुरी तरह से जला दिया था वहीं मौजूद लोग आनन फानन में घायल को पूंछ के निजी अस्पताल ले आए जहां से गंभीर घायल रघुबर को झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया जहां पर उपचार के दौरान रघुबर दयाल पुत्र रंगे कुशवाहा ने अपना दम तोड़ दिया मौत की खबर के साथ ही शासन हरकत में आ गया साथ ही क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के द्वारा शासन से मृतक को सहायता प्रदान करने की बात कही गई जिसके फलस्वरूप आज देर शाम उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार के द्वारा पीड़ित कें घर पहुंचकर मृतक की वृद्ध पत्नी आशारानी को चार लाख रुपए की सहायता राशि के लिए प्रशस्ति पत्र भेट किया साथ ही बताया कि अपनों को खोने का कष्ट हृदय को स्तंभित कर देता है साथ ही मृतक की पत्नी को सांत्वना दी।

रिपोर्टर दया शंकर साहू

Jhansidarshan.in