• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आग से आहत हुए किसान की मृत्यु के बाद क्षेत्रीय विधायक ने शासन से आर्थिक सहायता का दिया आश्वाशन*

ByNeeraj sahu

May 6, 2025

आग से आहत हुए किसान की मृत्यु के बाद क्षेत्रीय विधायक ने शासन से आर्थिक सहायता का दिया आश्वाशन

पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम बाबई में सोमवार को हुई हृदय विदारक घटना जिसमें भैंस चरा रहे किसान रघुबर दयाल की आग से हुई मृत्यु के बाद आज राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनो से जानकारी हासिल की वही क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के द्वारा मृत किसान के परिजनो को सहायता राशि दिलवाए जाने का आश्वाशन दिया गया बताते चले कि ग्राम बाबई में बीते दिन सोमवार को अचानक आई आंधी में ग्राम के दो किसान जो कि अपनी भैंसों को चरा रहे थे अचानक आंधी के साथ कही से आग का गोला आ गया जिसके बाद दूसरा किसान किसी तरह नहर के गड्ढे में कूद गया जबकि मृतक खेत में ही रहा जिस कारण आग की चपेट में आ गया वही भैंसे भी जलकर घायल हो गई वही उपचार के दौरान घायल किसान की मौत हो गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक के द्वारा शासन से आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूछ

Jhansidarshan.in