मण्डल में गेहूँ खरीद के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई:- मण्डलायुक्त
** मंडलायुक्त के निर्देश पर हुई मऊरानीपुर विकास खण्ड के रेवन बी-पैक्स गेहूँ क्रय केन्द्र की जांच
** अपर जिला सहकारी अधिकारी द्वारा की गई घटतौली की जांच, पल्लेदार को हटाए जाने की संस्तुति
** केन्द्र प्रभारी को दी कड़ी चेतावनी, भविष्य में अपनी देखरेख में करें खरीद
मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने मंडल में चल रही गेहूँ ख़रीद के सम्बन्ध में निर्देश दिए प्रत्येक क्रय केंद्र पर किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि केंद्र पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी, घटतौली या किसानों के उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होती हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्ततम कार्यवाही की जाएगी।
मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि मण्डल में शासन द्वारा आवंटित गेहूँ क्रय लक्ष्य से अधिक गेहूं खरीद की संभावनाएं हैं, अतः समस्त केंद्र प्रभारी अपने क्षेत्र में किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए अधिक से अधिक गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कृषक सुनील कुमार पुत्र श्रीपत निवासी,ग्राम रेवन तहसील मऊरानीपुर/विकास खंड मऊरानीपुर के द्वारा रेवन-बी पैक्स के गेहूँ क्रय केंद्र पर विक्रय किए गए गेहूं की घटतौली के संबंध में शिकायत करते हुए क्रय केंद्र पर हो रही अनियमितताओं जानकारी दी।मण्डलायुक्त ने उक्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल गेंहू की घटतौली किये जाने के प्रकरण की जांच कराए जाने के निर्देश दिए।
उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता ने रेवन बी-पैक्स गेहूं क्रय केंद्र की जांच अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील प्रभारी मऊरानीपुर द्वारा करवाते हुए बताया कि उक्त प्रकरण के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा लिखित बयान में क्रय केन्द्र पर कार्यरत पल्लेदारों द्वारा घटतौली की पुष्टि की गई, शिकायत सही पाए जाने पर पल्लेदारों को हटाए जाने साथ ही केंद्र प्रभारी को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में अपनी देखरेख में खड़े होकर किसानों को गेहूँ खरीद करवाये जाने एवं पल्लेदारों द्वारा पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो के निर्देश दिए।
उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता ने बताया कि जांच के समय शिकायतकर्ता सुनील कुमार स्वयं उपस्थित रहे।