*अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जिलाधिकारी झांसी को मिली प्रशंसा*
*”वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” की बैठक में निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले अधिकारियों की हुई सराहना*
*सेवानिवृति कार्मिकों के समस्त देयकों का भुगतान समय से पूर्ण करें*
*मृतक आश्रितों की नियुक्ति में मानकों के साथ मानवीय दृष्टिकोण का भी ध्यान रखें*
*पीएचडी धारक अधिकारी अभ्युदय कोचिंग में साझा करें अपने नवाचार अनुभव*
*उ0प्र0 विधान परिषद की “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” की बैठक सम्पन्न*
——————
झांसी: आज माननीय सभापति “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” उत्तर प्रदेश विधान परिषद पवन कुमार सिंह जी के सभापतित्व में जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में आयोजित की गयी। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य एवं जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभापति “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” उत्तर प्रदेश विधान परिषद पवन कुमार सिंह जी सहित अन्य सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके साथ ही बैठक में जनपद झांसी में जिलाधिकारी झांसी के निर्देशन में समस्त विभागीय अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होने पर सभापति ने जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की, इस पर जिलाधिकारी झांसी द्वारा कुशल प्रशासक की भांति उक्त प्रशंसा का भागीदार मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बताया।
बैठक में सभापति “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” उत्तर प्रदेश विधान परिषद पवन कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों के संवेदनशील होकर कार्य करें, जिससे जनता को आपकी सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने निष्ठापूर्वक सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा की।
सभापति ने कहा कि जिन विभागों के वित्तीय प्रकरण कार्यालय एवं उच्च स्तर पर लम्बित है, उन विभागों के अधिकारी अपने मुख्यालय और महालेखाकार उत्तर प्रदेश से वार्ता/पत्राचार कर लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से साथ निस्तारित करायें, इसके साथ ही मृतक आश्रितों के विचाराधीन प्रकरण पर शैक्षिक योग्यता के आधार पर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुये नियुक्ति की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की सेवानिवृति उपरान्त उन्हें समस्त देयकों का भुगतान समय से पूर्ण करें, जिससे सेवानिवृत कार्मिकों को सेवानिवृति के पश्चात आजीविका संचालन में किसी भी प्रकार की असहजता न हो।
बैठक में सभापति ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद झांसी में पर्यटन विकास हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुये जनपद में पर्यटन की सम्भावनाओं को विकसित करें, जिससे राजस्व संग्रह में वृद्धि हो सके। उन्होने तीनों जनपदों के जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित जनपद में डाॅक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित अधिकारियों द्वारा अभ्युदय योजना के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समय-समय पर नवाचार सम्बन्धी अनुभव साझा करायें।
बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी जालौन, अधिशाषी अभियंता नलकूप जालौन, यूनानी अधिकारी जालौन, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज जालौन, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान ललितपुर तथा जिला बचत अधिकारी ललितपुर अनुपस्थित रहे, इस पर माननीय सभापति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त निर्देश दिये कि उक्त अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब कर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी को सूचित करते हुये अपर मुख्य सचिव के समक्ष प्रेषित करें।
बैठक के दौरान झांसी, जालौन एवं ललितपुर के विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य सेवानिवृत कार्मिकों से सम्बन्धित पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, विभागों मृतक आश्रितों के विगत 03 वर्षो से लम्बित मामले सहित सेवायोजित मृतक आश्रित, जीपीएफ के भुगतान, विगत 03 वर्षो में लम्बित वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, विगत 03 वर्षो में किसानों के प्रतिकर से सम्बन्धित अधिग्रहित मामले जिनमें प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो, स्वीकृति होने के बाद विगत 01 वर्ष से लम्बित बिजली-पानी के मामले, विगत 01 वर्ष से लम्बित भवनों के मानचित्र की स्वीकृति तथा विगत 01 वर्ष से लम्बित भूमि सीलिंग सम्बन्धी प्रमाण पत्रों के जारी करने की स्थिति की जानकारी प्रदान की गयी।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक झांसी सदर रवि शर्मा, विधायक ललितपुर सदर रामरतन कुशवाहा, विधायक सदर जालौन गौरीशंकर वर्मा, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद जालौन विक्रान्त सिंह, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त झांसी सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय निदेशक वानिकी जे0बी0 शिन्दे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन झांसी अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी डाॅ राजनारायण, मुख्य कोषाधिकारी झांसी अनिल कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट झांसी प्रमोद कुमार झा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।