• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गले मिलकर दी ईद उल फितर की मुबारक वाद नमाज अता कर मांगी देश में चैनों अमन की दुआ*

ByNeeraj sahu

Mar 31, 2025

गले मिलकर दी ईद उल फितर की मुबारक वाद नमाज अता कर मांगी देश में चैनों अमन की दुआ

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के एरच रोड स्थित जामा मस्जिद पर आज रमजान माह के बाद ईद की नमाज को अता किया गया जिसमें स्थानीय ब क्षेत्रीय नमाजी एवं समुदाय के लोग निर्धारित समय पर मस्जिद में पहुंचकर ईद की नमाज को अता किया नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिल शिकवे गिले दूरकर ईद की मुबारिक वाद दी वही मस्जिद में आयोजक समिति सदस्यों के द्वारा नाश्ता एवं खीर का वितरण किया गया वही लोगों के द्वारा छोटे बच्चों को ईदी एवं जरूरत मंदो को खैरात का वितरण किया गया वही बताते चले कि रविवार की शाम कस्बे के लाखन सिंह साईं के द्वारा नमाजियों को रोजा इफ्तार कराया गया था वहीं लोगों ने ईद के चांद का भी दीदार किया था इसके साथ ही आयोजक समिति के द्वारा ईद की तैयारी को पूर्ण करने के लिए पूरी रात मेहनत कर मस्जिद को भव्यता प्रदान की वही इस मुबारिक दिन पर राहगीरों को शरबते खास का भी वितरण किया गया इस दौरान मुख्य रूप से हाफिज शमशुल हसन, अहमद मास्टर, शाकिर मंसूरी, कल्लू ड्राइवर, महबूब खान, सिकन्दर खान, नसीर मंसूरी, इस्लाम राईन, सुलेमान, यासीन, शेरू खान, आरिफ, हसन, इशरार, अयान, अस्लान, दीनमुहम्मद, शरीफ ड्राइवर, सानू, सहित रामकुमार यादव, लाखन साई, जितेन्द्र यादव, आनंद गोस्वामी, जापानी साहू, राजू, आदि मौजूद रहे ।।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूछ

Jhansidarshan.in