• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आसरा एनजीओ ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान

ByNeeraj sahu

Apr 1, 2025

आसरा एनजीओ ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान

आसरा एनजीओ के मानवीय पहलुओं की हर तरफ तारीफ हो रही है

बंटी शर्मा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

झांसी! आसरा एनजीओ ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान सड़क पर कई दिनों से बीमार पड़ी बुजुर्ग महिला को समय रहते बंटी शर्मा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल आसरा एनजीओ के मानवीय पहलुओं की हर तरफ तारीफ हो रही है आसरा एनजीओ के महासचिव बंटी शर्मा ने सड़क बीमार बुजुर्ग महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा ली। यही वजह है कि इस आसरा एनजीओ की लोग दिल से तारीफ के साथ इनको सलाम कर रहे हैं दरअसल ओम शांति नगर काली माता मंदिर के पास गंभीर रूप से बुजुर्ग महिला कई दिनों से बीमार पड़ी थी जमीन पर ही तड़पती रही इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई जो सिर्फ तमाशबीन बन बुजुर्ग महिला को तड़पते हुए देख रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे आसरा एनजीओ की (अध्यक्ष) पूजा शर्मा भीड़ को देखकर रुकी और बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में देखा तो उन्होंने एंबुलेंस को कॉल डायल किया कुछ देर बाद एंबुलेंस आई एवं उसकी इमरजेंसी मेडिकल पहुंचाया गया जहां डॉ Emo डॉ राणा ने तुरंत इलाज शुरू हुआ जो कि सफल रहा, ऐसे में समय पर इलाज मिलने के साथ अच्छी देखभाल के चलते बुजुर्ग महिला की जिंदगी बच गई इस दौरान टीम के सदस्य पूजा शर्मा (अध्यक्ष) आसरा सोसाइटी एनजीओ
बंटी शर्मा ,राजीव पाल, कैलाश कुशवाहा, अरविंद,अभिषेक अहिरवार ,संजय, आदि लोग मौजूद

Jhansidarshan.in

You missed