• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भारत माता के चित्र पर पुष्प एवं तिलक लगाकर मनाया नव संवत्सर*

ByNeeraj sahu

Mar 31, 2025

भारत माता के चित्र पर पुष्प एवं तिलक लगाकर मनाया नव संवत्सर

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ में आज कस्बा वाशियो के द्वारा आज नव संवत्सर मनाया गया जिसमें आयोजकों ने बताया कि हिंदुस्तान में लोग अंग्रेजी नव वर्ष को मनाते आए हैं लेकिन वास्तविक में चैत्र प्रतिपदा से सनातनी नव वर्ष आरम्भ होता है समय एवं शिक्षा के साथ काफी सनातनी लोग हिंदी नव वर्ष को मनाने लगे हैं वही बताया कि प्राचीन काल के आवंतिका नगरी वर्तमान उज्जैन के परम प्रतापी राजा महाराज विक्रमादित्य के द्वारा विक्रमी संवत आरम्भ किया गया था जो कि आज नव वर्ष 2082 आरम्भ हो गया है जिस अवसर पर सभी लोगों के द्वारा एकत्रित होकर भारत माता के चित्र पर फूल माला एवं तिलक लगा कर नव संवत्सर मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चेतराम तिवारी, गुरदीप गुर्जर, राजेश सिंह सेंगर, रामराजा राजपूत, पवन परिहार, दीपक तिवारी, पुत्तन, राव परिहार आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर दया शंकर साहू

Jhansidarshan.in