भारत माता के चित्र पर पुष्प एवं तिलक लगाकर मनाया नव संवत्सर
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ में आज कस्बा वाशियो के द्वारा आज नव संवत्सर मनाया गया जिसमें आयोजकों ने बताया कि हिंदुस्तान में लोग अंग्रेजी नव वर्ष को मनाते आए हैं लेकिन वास्तविक में चैत्र प्रतिपदा से सनातनी नव वर्ष आरम्भ होता है समय एवं शिक्षा के साथ काफी सनातनी लोग हिंदी नव वर्ष को मनाने लगे हैं वही बताया कि प्राचीन काल के आवंतिका नगरी वर्तमान उज्जैन के परम प्रतापी राजा महाराज विक्रमादित्य के द्वारा विक्रमी संवत आरम्भ किया गया था जो कि आज नव वर्ष 2082 आरम्भ हो गया है जिस अवसर पर सभी लोगों के द्वारा एकत्रित होकर भारत माता के चित्र पर फूल माला एवं तिलक लगा कर नव संवत्सर मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चेतराम तिवारी, गुरदीप गुर्जर, राजेश सिंह सेंगर, रामराजा राजपूत, पवन परिहार, दीपक तिवारी, पुत्तन, राव परिहार आदि लोग मौजूद रहे।