• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र की गुणवत्ता व स्वच्छता की शहर में एक विशिष्ट पहचान

ByNeeraj sahu

Dec 31, 2024

*आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा के नेतृत्व में आकांक्षा के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने वाली आकांक्षा दीदियों के साथ किया गया “बड़ा खाना” का आयोजन*

*इस अवसर पर अध्यक्षा ने आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन मनाने की शुरुआत भी की*

*आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र की गुणवत्ता व स्वच्छता की शहर में एक विशिष्ट पहचान*

आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिंह आईएएस के नेतृत्व में आकांक्षा के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने वाली आकांक्षा दीदियों के साथ बटलर पैलेस स्थित आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र में “बड़ा खाना” का आयोजन किया गया, साथ ही अध्यक्षा द्वारा आकांक्षा दीदियों को कंबल वितरण भी किया गया।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि आईएएस वाइफ एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही आकांक्षा समिति पिछले कई दशकों से महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर रही है। महज़ पाँच महिलाओं के साथ शुरू हुई यह संस्था आज एक सौ पंद्रह महिलाओं का संगठन बन चुकी है। आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र की गुणवत्ता व स्वच्छता शहर में एक विशिष्ट पहचान रखती है।
उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति जैसे संगठनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जिससे प्रत्येक जनपद में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त होने के साथ ही उनको अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर अध्यक्षा ने आकांक्षा की नई सचिव सुश्री प्रतिभा सिंह और नवनियुक्त उपाध्यक्ष डा. प्रीति चौधरी और उनके सहयोगियों की सराहना करते हुए आकांक्षा की उन्नति हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पुराने वर्ष की विदाई और नये वर्ष का स्वागत करते हुए डा. रश्मि सिंह ने कुंभ में प्रदेश भर की आकांक्षा समितियों को सहभागिता करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन मनाने की भी शुरुआत हुई।
उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिंह आईएएस ने पिछले अक्टूबर में आकांक्षा हाट का आयोजन किया था, जहां प्रदेश भर के स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टाल लगाए थे, जो बिक्री की दृष्टि से बहुत सफल रहे थे। इस हाट का उद्देश्य पूरे प्रदेश में आकांक्षा समिति को लेकर जागरूकता लाना था।
इस मौके पर आकांक्षा की कोषाध्यक्ष सुश्री पूजा सिंह, संयुक्त सचिव सुश्री श्वेता प्रसाद, सुश्री अलीशा सगीर, सुश्री ऊषा सिंह तथा आकांक्षा कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती विनीता कुमार, सुश्री मधु गुप्ता, सुश्री दीपम प्रसाद, सुश्री गीतिका कपूर आदि उपस्थित थे।

Jhansidarshan.in