• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रवा के डीपीएन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं और मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

ByNeeraj sahu

Dec 31, 2024

रवा के डीपीएन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं और मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

जालौन,कोंच :० ग्राम रवा के डीपीएन पब्लिक स्कूल में आज मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
डीपीएन पब्लिक स्कूल रवा में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एम एलसी रमा आरपी निरंजन, एडीएम संजय कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य नायक, एसडीएम कोंच ज्योति सिंह,प्रभारी तहसीलदार कोंच जितेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन आदि के आतिथ्य में संजोया गया जिसमें विद्यालय के करीब ढाई सौ विद्यार्थियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के अलावा शैक्षिक गतिविधियों में उल्लेखनीय करने के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। एडीएम जालौन संजय कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा, कोई भी काम करो, पूरी लगन और मेहनत के साथ करो। जब पढ़ाई करो तो जमकर करो और खेलो तो जमकर खेलो। पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है। उन्होंने बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप लोग इतना विकास करें कि दूसरों को आपसे जलन हो और वे भी आपकी बराबरी करने पर विचार करें। विद्यालय के संरक्षक आरपी निरंजन ने कहा, तीन वर्ष की अल्प अवधि में स्कूल प्रबंधन और शिक्षक वर्ग ने आशातीत तरक्की की है और इस सुदूरवर्ती इलाके में बच्चों को शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में पारंगत किया है, जिसके लिए विद्यालय स्टाफ साधुवाद का पात्र है। एसडीएम और एमएलसी ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। संचालन आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इसी मंच के माध्यम से ग्राम रवा भेंड़ और खोआ के तीस जरूरतमंदों को तहसील की ओर से सरकारी कंबल भी प्रदान किए गए। इस दौरान प्रधान रवा मुलायम सिंह, प्रधानाचार्य अर्पित त्रिपाठी, अभिषेक पुरोहित, आकाश पटेल, लेखपाल प्रेमकिशोर निरंजन, राजीव सिंह, मिस्टर पटेल धनौरा, जसवीर कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, दिलीप पाठक, रंजीत सिंह, नंदकिशोर, सपना शर्मा, दीपांशु राठौर, प्रदीप निरंजन, कवि शिवहरे, रामाधार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in