प्रशासनिक अधिकारी दीपक मिश्रा सेवानिवृत
झांसी-कमिश्नरी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक मिश्रा आज सेवानिवृत हो गए, उनके सेवानिवृत होने पर आयुक्त विमल कुमार दुबे ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस एन त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी दीपक मिश्रा ने 39 वर्ष की सेवा की है और वह हमेशा सभी लोगों के काम करते थे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रियंका, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय सहित कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।