मॉडर्न कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी के छात्र- छात्राओं ने लिया अस्पताल प्रशिक्षण
मॉडर्न कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी के छात्र-छात्राओं ने कमला अस्पताल, झांसी में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण लिया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अस्पताल में संचालित विभिन्न विभागों से सभी को अवगत कराना था।
इस शैक्षणिक प्रशिक्षण के दौरान छात्र- छात्राओं ने फार्मेसी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, रेडियोलॉजी, ई०एन०टी, ऑप्थाल्मोलॉजी और आई०सी०सी ०यू० विभाग का दौरा किया।
मार्डन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झाँसी के फाउंडर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउंडर चेयरपर्सन श्रीमती शांति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला और सचिव श्रीमती रत्ना शुक्ला के प्रोत्साहन से समय-समय पर ऐसे ज्ञानवर्धक शैक्षणिक प्रशिक्षणों का आयोजन कराया जाता है।
इस शैक्षणिक प्रशिक्षण की अनुमति एवं सहयोग प्रदान करने के लिए के फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. हामिद खान द्वारा कमला अस्पताल, झांसी के चेयरमैन डॉ० विनोद कुमार मिसूरिया एवं कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टीट्यूट, झांसी के प्रधानाचार्य डॉ० रॉबिन जोसफ का आभार व्यक्त किया गया।
यह प्रशिक्षण भ्रमण फार्मेसी विभाग के सहायक प्रवक्ता शोएब खान के समन्वय से कराया गया।