*आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ विवाद कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल*
गरौठा झांसी।। मामला तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम सिया थाना ककरवई का है जहां मुकेश पुत्र कल्लू ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही नासिर खां व उसके पुत्रों एवं अन्य लोगों ने मिलकर मेरे पिता के साथ मारपीट की एवं धारदार हथियार से सिर पर बार कर दिया जिससे उसका पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं एवं मरणासन्न स्थिति में हैं ग्राम प्रधान सिया से जब इस मामले में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि राघवेंद्र पुत्र कल्लू ग्राम के गौशाला में काम करके घर लौट रहा था तभी ग्राम के ही दबंग व्यक्ति नासिर खान व उसके पुत्र गाली गलौज करने लगे तो राघवेंद्र ने इसका विरोध किया विरोध करने पर उक्त व्यक्ति अपना आपा खो बैठे और अपने साथियों के साथ मिलकर राघवेंद्र के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसकी सूचना थाना ककरबई को दी गई है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार इस समय घबराया हुआ ओर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है वहीं राघवेंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है ।