• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति परिवार ने बहन की तरह किया विदा

ByNeeraj sahu

Dec 8, 2024

निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति परिवार ने बहन की तरह किया विदा

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में आवास विकास निवासी निशा को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया और विवाह में सहयोग के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार करवा कर साड़ी, कम्बल, ट्रॉली बैग व अंय उपहार दिये। डॉ० संदीप की अनुपस्थिति में संघर्ष सेवा समिति परिवार से समाजसेवी श्रीराम नरवरिया, मास्टर मुन्नालाल एवं संदीप नामदेव ने निशा के पैर पखारकर बहन/बेटी के रूप में विदा किया। निशा के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है। उनकी माता सुनीता देवी ने अपनी बिटिया के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया। निशा ने कहा संघर्ष सेवा समिति परिवार में जुड़कर घर जैसा माहौल देखने को मिला। संदीप भईया से मिल कर हमें बहुत अच्छा लगा, एक भाई व पिता के रूप में हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी संदीप नामदेव ने कहा निशा की माताजी लगातार संघर्ष सेवा समिति से जुड़ी रही हैं। आज हम निशा को बहन/बेटी के रूप में संघर्ष सेवा समिति परिवार से विदाई कर रहे हैं उन्होंने कहा निशा जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं और कभी भी कोई समस्या बहन या बेटी को हुई तो हमारा पूरा संगठन हमेशा उसके साथ है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मीना मसीह, सुमन वर्मा, राजू सेन, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल, अनुपमा सोनी, संगीता सोनी आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in