• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल तथा स्वावलंबन स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

ByNeeraj sahu

Dec 6, 2024

गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल तथा स्वावलंबन स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा संचालित संचालित गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल तथा स्वावलंबन स्कूल में आज दिनांक 06.12.2024 को वार्षिकोत्सव का आयोजन पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित विद्यालय प्रांगन में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती स्वेता सिन्हा अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झॉसी सहित अन्य अधिकारी व संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं । वार्षिकोत्सव की भव्य व रंगारंग बनाने के उद्देश्य से उत्सव की थीम “उत्सव” रखी गयी, जिस पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुती के साथ भारत की विभिन्न संस्कृतियों की भावना को प्रस्तुति के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया तथा लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया I कार्यक्रम में विद्यालय में समय समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया I संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा बच्चों को सुन्दर प्रस्तुति हेतु बधाई दी एवं पुरस्कृत किया और उनके अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा एवं सामाजिक विकास के लिए प्रेरित करने को कहा I

इस अवसर पर उप मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर (प्रोजेक्ट) अमित गोयल श्रीमती ममता मिश्र अन्य रेलवे शाखा अधिकारी एवं संगठन की पदाधिकारी श्रीमती मोनिका गोयल सचिव, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती मधुलिका उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन स्कूल इंचार्ज श्रीमती अंजलि कंचन व श्रीमती प्रियंका केसरवानी द्वारा किया गया ।

Jhansidarshan.in