झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
झाँसी मण्डल यात्री सुविधाओं में विकास के साथ-साथ रेल राजस्व तथा माल लदान वृद्धि में बढ़ोतरी के लिये निरंतर प्रयत्नशील है।
इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह नवम्बर-24 में मंडल द्वारा आय अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है, माह नवम्बर में यात्री परिवहन से मण्डल ने रू. 82.3 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है | जो गत वर्ष नवम्बर माह में प्राप्त राजस्व रू. 70.16 करोड से 17.30 प्रतिशत अधिक रही तथा रेलवे बोर्ड द्वारा मंडल को दिए गए लक्ष्य से 3.25 प्रतिशत अधिक रही।
माल यातायात में मण्डल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रु.70.46 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है | जो कि गत वर्ष सामान अवधि में अर्जित 68.76 करोड़ से लगभग 03 प्रतिशत अधिक तथा टारगेट से लगभग 4 प्रतिशत अधिक रहा ।
बिना टिकट / अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों, गंदगी करने तथा धुम्रपान करने वाले यात्रियों से जांच अभियान के माध्यम से ऐसे 45675 पेनल्टी प्रकरणों से मंडल ने रू. 2.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया ।
झांसी मण्डल की समस्त स्रोतों से अर्जित आय रू.158.98 करोड रही | जो कि गत वर्ष सामान अवधि में प्राप्त आय रु. 143 करोड़ से 11 प्रतिशत तथा लक्ष्य से लगभग 5 प्रतिशत अधिक रही ।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने रेल कर्मियों का प्रोत्साहन करते हुए को बधायी दी और आगे बढ़कर और भी बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया | उन्होंने कहा कि मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं, फिर भी मंडल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है |